नाग नागिन का अलग अलग रंग का जोडा विगत चार दिन से मुडियाडीह मेंसारंगढ रायगढ़ रोड के निकटतम गांव मुडियाडीह में विगत चार दिनों से एक सफेद व एक काले रंग का जोडा एक ही स्थान पर हैं जिससे ऐसा लग रहा है कि ये दोनों एक दुसरे में लीन हो गए हों ।विगत चार दिनों सेएक ही स्थान पर जमें होने के कारण आसपास के ग्रामीण इसे एकदम नजदीक से देख रहे हैं और यह ग्रामीणों में आस्था व कौतूहल का भी विषय बन गया है आज तो ग्रामीणों ने नाग के जोडों की बडी ही श्रद्धा से पूजा अर्चना किया।