Home रायगढ़ बजट को लेकर भाजपाइयों ने जताई खुशी कहा सभी वर्ग के लिए हितकारी, तो कांग्रेसियों ने कहा जिले के लिए लालीपाप

बजट को लेकर भाजपाइयों ने जताई खुशी कहा सभी वर्ग के लिए हितकारी, तो कांग्रेसियों ने कहा जिले के लिए लालीपाप

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

सारंगढ वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रदेश की विकास समृद्ध विकास के लिए करोड़ो रूपये का बजट पेश किया जिसमें सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले को भी बड़ी सौगात दी है दो कार्य को बजट में रखा है सरिया को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उन्नयन अस्पताल और सारंगढ़ बिलाईगढ़ को बहुउद्देशी स्टेडियम निर्माण की सौगात दिया है जिसका भाजपा के स्थानीय नेताओं जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल भुवन मिश्रा जगन्नाथ केशरवानी अजय गोपाल अरूण गुड्डू यादव अविनाश पुरी गोस्वामी इत्यादि ने स्वागत किया है और कहा है कि बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है वहीं दूसरी ओर कांग्रेसी नेताओं विधायक उत्तरी जांगडे अरूण मालाकार सूरज तिवारी अजय बंजारे रामनाथ सिदार इत्यादि ने बजट को लालीपाप बताते हुए कहा है कि बजट में सारंगढ-बिलाईगढ़ जिले को झुनझुना पकडाया है जबकि जिले में मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है।
सारंगढ वितमंत्री ओपी चौधरी ने इतिहास रचते हुए सौ पन्ने का हस्तलिखित  बजट जारी किया है जिसमें सारंगढ-बिलाईगढ़ जिसमें प्रदेश की विकास समृद्ध विकास के लिए करोड़ो रूपये का बजट पेश किया गया जिसमें सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले को भी बड़ी सौगात दी है दो कार्य को बजट में रखा है सरिया को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उन्नयन अस्पताल और सारंगढ़ बिलाईगढ़ को बहुउद्देशी स्टेडियम निर्माण की सौगात दिया है जिसका भाजपा के स्थानीय नेताओं जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल भुवन मिश्रा जगन्नाथ केशरवानी अजय गोपाल अरूण गुड्डू यादव अविनाश पुरी गोस्वामी इत्यादि ने स्वागत किया है और कहा है कि बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है वहीं दूसरी ओर कांग्रेसी नेताओं विधायक उत्तरी जांगडे अरूण मालाकार सूरज तिवारी अजय बंजारे रामनाथ सिदार इत्यादि ने बजट को लालीपाप बताते हुए कहा है कि बजट में सारंगढ-बिलाईगढ़ जिले को झुनझुना पकडाया है जबकि जिले में मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है।

Related Articles

Leave a Comment