Home रायगढ़ सेवानिवृत्त शिक्षक हीरलाल बघेल का निधन

सेवानिवृत्त शिक्षक हीरलाल बघेल का निधन

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

सारंगगढ – बिलाईगढ विकास खण्ड के ग्राम पेन्ड्रावन निवासी हीरासिंह बघेल 80 वर्ष (सेवानिवृत्त शिक्षक) जी का आज आकस्मिक निधन हो गया वे पिछ्ले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे उनके निधन की खबर से पेन्ड्रावन सहित आस पास के गावो मे शोक की लहर फैल गई आज गृह ग्राम पेन्ड्रावन मे अन्तिम संस्कार किया गया अन्तिम संस्कार मे आस पास के वरिष्ठ नागरिक सहित भारी संख्या मे ग्राम वासी उपस्थित थे शिक्षाविद श्री हीरासिंह बघेल जी का निधन की खबर से पेन्ड्रावन संकुल के समस्त शिक्षकों व स्कूली बच्चों ने भी दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत शिक्षाविद श्री हीरासिंह बघेल को श्रदाँजलि दिये श्री हीरासिंह बघेल
सेवानिवृत्त पुलिस इस्पेक्टर व ग्राम पंचायत पेन्ड्रावन के सरपंच बहादुर ठाकुर के चाचा व प्रधान पाठक सत्येंद्र ठाकुर के पिता थे””

निधन “”
——————————————-
सारंगगढ – बिलाईगढ विकास खण्ड के ग्राम पेन्ड्रावन निवासी श्री हीरासिंह बघेल 80 वर्ष (सेवानिवृत्त शिक्षक) जी का आज आकस्मिक निधन हो गया वे पिछ्ले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे उनके निधन की खबर से पेन्ड्रावन सहित आस पास के गावो मे शोक की लहर फैल गई आज गृह ग्राम पेन्ड्रावन मे अन्तिम संस्कार किया गया अन्तिम संस्कार मे आस पास के वरिष्ठ नागरिक सहित भारी संख्या मे ग्राम वासी उपस्थित थे शिक्षाविद श्री हीरासिंह बघेल जी का निधन की खबर से पेन्ड्रावन संकुल के समस्त शिक्षकों व स्कूली बच्चों ने भी दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत शिक्षाविद श्री हीरासिंह बघेल को श्रदाँजलि दिये श्री हीरासिंह बघेल
सेवानिवृत्त पुलिस इस्पेक्टर व ग्राम पंचायत पेन्ड्रावन के सरपंच बहादुर ठाकुर के चाचा व प्रधान पाठक सत्येंद्र ठाकुर के पिता थे

Related Articles

Leave a Comment