Home रायगढ़ यादव सारंगढ़ बिलाईगढ़ के नए शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के अध्यक्ष बने

यादव सारंगढ़ बिलाईगढ़ के नए शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के अध्यक्ष बने

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

सारंगढ़ राज्य शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के आह्वान पर आज जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में जिला स्तरीय शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ का बैठक हुआ जिसमे सर्वसम्मति से फकीरा यादव सारंगढ़ बिलाईगढ़ के नए शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ का अध्यक्ष बने l सचिव – श्री शिव बघेल को बनाया गया
वहीं संरक्षक के रूप में वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक प्रमोद यादव, कौशल ठेठवार , मोहनलाल कैवर्त,,जिला संयोजक के रूप में – श्रीमती आरती शुक्ला,और यशवंत यादव ,तो वही उपाध्यक्ष – तुलेश साहू , एवम श्रीमती श्रुति चौबे मैडम, कोषाध्यक्ष के रूप में महेश लहरे को चुना गया,
सहसचिव मोरध्वज साहू एवं दिनेश पटेल को बनाया गया,मीडिया प्रभारी के रूप में राजाराम एवम ममता साहू को चुना गया,
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सुनील सोनवानी , पुरषोत्तम पांडे और सुश्री पूजा अकेला को चुना गया। सारंगढ़ बिलाईगढ़ के शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के अध्यक्ष फकीरा यादव ने सभी साथी को अपनी ऊर्जावान भाषण से सब साथी को विश्वास दिलाया कि अध्यक्ष के रूप में वह ईमानदारी से सभी साथी की परेशानी को पूरी तरह से हल करने की कोशिश करेंगे ,साथ ही व्यायाम शिक्षक को शारीरिक शिक्षा व्याख्याता शारीरिक शिक्षा शिक्षक बनने के लिए पूरी तरह से संघ को मजबूती प्रदान करूंगा । इस तरह सभी साथी ने नए पदाधिकारियों को बधाई दिया और उज्वल भविष्य की कामना किया और बैठक की समापन की घोषणा किया गया l

Related Articles

Leave a Comment