सारंगढ़ के केशरवानी भवन में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री विनय तिवारी सर (उपसंचालक समाज कल्याण विभाग सारंगढ़) एवं श्री आर. बी. तिवारी (सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी सारंगढ़) के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर पूजन कर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया जिसमें सारंगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले पंचायतों से लगभग 130 महिलाएं उपस्थित रहे साथ ही सभी महिलाओं के लिए फाउंडेशन के द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई। इसी कार्यक्रम में श्रीमती आशा साहू और चमेली जांगड़े (सामाजिक कार्यकर्ता) भी शामिल रहे तथा उनके द्वारा भी समाज सुधार के बारे में महिलाओं को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु जानकारी प्रदान की गई तथा आजीविका पालन करने के अनेक तरीके बताए गए। फाउंडेशन में बताया गया कि कृषि के क्षेत्र में कैसे आगे बढ़ सके और रोजगार मिल सके साथ ही महिला सशक्तिकरण एवं स्वरोजगार स्थापित करने के कौन-कौन से तरीके अपनाए जा सकें और चिकित्सा, शिक्षा आदि के क्षेत्र में कैसे आगे बढ़ सकें इन सभी की जानकारी विस्तार से दी गई। सभी महिलाएं फाउंडेशन में पंजीयन कराने हेतु बहुत ही उत्सुक रहे। श्री इन्द्रजीत मनहर सर के द्वारा संस्थान की समस्त जानकारी बताई गई तथा श्री राजकुमार जांगड़े सर जी के द्वारा एन जी ओ के बारे में समस्त जानकारी बताई गई जिनमें समस्त महिलाएं रोजगार स्थापित करने हेतु प्रेरित हुए।
