Home रायगढ़ भाजपा नेता के ड्राइवर पर जानलेवा हमला क्या राजनीति से प्रेरित, पूर्व में भी हुई थी शिकायत,मुझे फंसाने व डामिनेट करने कर रहे विरोधी भरपूर प्रयास:-सुभाष जालान ,,,,दीपक थवाईत की विशेष रिपोर्ट

भाजपा नेता के ड्राइवर पर जानलेवा हमला क्या राजनीति से प्रेरित, पूर्व में भी हुई थी शिकायत,मुझे फंसाने व डामिनेट करने कर रहे विरोधी भरपूर प्रयास:-सुभाष जालान ,,,,दीपक थवाईत की विशेष रिपोर्ट

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

भाजपा नेता के ड्राइवर पर जानलेवा हमला क्या राजनीति से प्रेरित, पूर्व में भी हुई थी शिकायत  सारंगढ जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुभाष जालान के ड्राइवर विजय चौहान पर अज्ञात लोगों ने  जानलेवा हमला कर मारपीट कर उसे नाले में फेक दिया। ग्रामीणों ने जब पीड़ित को नाले में पड़ा देखा तब अस्पताल में भर्ती कराया है जहाँ से गंभीर हालत में उसे सारंगढ के श्री राधा कृष्ण हास्पिटल शिफ्ट किया गया है तथा पीडीत की पत्नी की सूचना पर अब सरसीवां पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। इस पूरे मामले में राजनीतिक षड्यंत्र होने की चर्चा जोरों पर चल रही है। लगातार सरसीवां थाना क्षेत्र चर्चा का विषय बनते जा रहा है। बीते दिन भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष जालान के खिलाफ भी एक महिला ने दुष्कर्म करने की शिकायत की थी, हालांकि इस शिकायत में कितनी सच्चाई है, यह जांच का विषय है जिसके सम्बंध में पुलिस सूत्रों की मानें तो यह शिकायत लगभग फर्जी ही साबित होने जा रही है क्योंकि इसके सम्बंध में सुभाष जालान ने बताया है कि शिकायत कर्ता ने जिस जिस समय का उल्लेख किया है उस दौरान सुभाष सांसद के नामांकन के लिए सांसद के साथ थे जिसका प्रमाण उस तिथि को उनका मोबाइल लोकेशन है तथा उनके चारित्रिक हनन का प्रयास करने वालों के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात भी सुभाष ने कही है। बहरहाल उक्त शिकायत के मामले में एसपी पुष्कर शर्मा ने चर्चा के दौरान कहा था कि दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने की बात कही थी तथा यह भी कहा था कि अगर शिकायत फर्जी पाई गयी तो उस भी आवश्यक कार्यवाही किया जाएगा।
 क्या कहते हैं टीआई चंद्रवंशी:-
उक्त मामले में सरसीवा थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी ने कहा कि, पीड़ित ड्राइवर के परिजनों ने जानलेवा हमले की शिकायत किया है जिसमें जांच के बाद नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किया जाएगा। ।

 

Related Articles

Leave a Comment