जिला मुख्यालय सारंगढ़ में प्रशासन एवं नगरीय निकाय द्वारा आजादी के प्रतीक चिन्ह की अनदेखी का मामला दिख रहा हैं विदित हों कि अंग्रेजों की लंबी पराधीनता से जब देश स्वतंत्र हुआ तब देशवासियों में लाखों बलिदानियों के त्याग और सर्वस्व समर्पण से मिले आजादी को अक्षुण्य बनाए रखने के उद्देश्य से पूरे देश के नगरों में प्रतीक चिन्ह के रूप में जय स्तंभ का निर्माण कराया गया लेकिन यह घोर चिंतनीय हैं कि आज जब पूरा नगर 79 वीं स्वतंत्रता दिवस मनाने के उल्लास में डूबा हैं वहीं प्रशासन व नगरपालिका गहरी नींद में डूबे हुए हैं और जय स्तंभ की साफ सफाई तक कराना आवश्यक नहीं समझ रही जबकि उसी जय स्तंभ में दोनों राष्ट्रीय पर्वों मोहल्ले वासी ध्वजारोहण आयोजित करते हैं ना तों जय स्तंभ की स्वच्छता पर ध्यान दिया गया और ना ही वहा झालर लाईट की व्यवस्था की गई हैं इस प्रकार आजादी के महापर्व पर आजादी के प्रतीक चिन्ह की उपेक्षा को लेकर मोहल्लेवासियों सहित नगर जन आक्रोशित हैं
