सारंगढ़ शुरू से विवादों के साए में चल रहे 500 एकड़ में वृहत रूप से लगाने का सपना देखने वाले ग्रीन सनस्टेनेबल लाइम स्टोन प्लांट की जन सुनवाई पूर्व में भी ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद निरस्त कर दिया गया था जिसे बाद में पुन: आज 17 नवम्बर को कपिसदा ब में आयोजित किया गया था जिसमे जिला प्रशासन ने पूरा डाल बल झोंक दिया था परंतु ग्रामीण पुरजोर विरोध करते हुए अड़े रहे जिसके कारण आखिरकार प्रशासन को झुकना पड़ा और एसडीएम सारंगढ़ वर्षा बंसल के लिखित मे उक्त जनसुनवाई के निरस्तीकरण का आदेश दिए जाने के बाद ही ग्रामीण शांत हुए।