Home रायगढ़ बलौदा बाजार में जिला स्तरीय यूथ एवं इको क्लब का दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण

बलौदा बाजार में जिला स्तरीय यूथ एवं इको क्लब का दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण

by P. R. Rajak
0 comment


बलौदा बाजार । बीआरसी कार्यालय में जिला स्तरीय यूथ एवं इको क्लब का दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक दीपक सोनी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला परियोजना संचालक समग्र शिक्षा के निर्देशन, जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय तथा जिला मिशन समन्वयक एम. एल. ब्रम्हाणी के मार्गदर्शन, एपीसी जहीर अब्बास एवं एपीसी रामखिलावन वर्मा के समन्वय से जिला स्तरीय यूथ एवं इको क्लब मास्टर ट्रेनर्स दो दिवसीय प्रशिक्षण 19 एवं 20 दिसंबर को हुआ।

प्रशिक्षण में बलौदाबाज़ार जिले के पांचो विकासखंड के चयनित शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। मास्टर ट्रेनर भास्कर साहू, व्याख्याता, शासकीय हाई स्कूल औरेठी, सिमगा एवं डॉ.अरुण कुमार वर्मा, शिक्षक, शासकीय पूर्व माध्य. शाला रीवाड़ीह, पलारी द्वारा विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण का प्रारंभ सरस्वती पूजा व शिक्षकों के परिचय से हुआ। मास्टर ट्रेनर डॉ.अरुण कुमार वर्मा द्वारा यूथ एवं इको क्लब के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि बच्चों में जीवन-कौशल, नेतृत्व-क्षमता व सकारात्मक गुणों के विकास हेतु “यूथ क्लब” का तथा पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, स्वास्थ्य व पोषण आदि के प्रति जागरूकता व सक्रियता बढ़ाने “इको क्लब” का गठन किया गया है ।

प्रशिक्षण में प्रथम दिवस मुख्यतः प्लास्टिक का इतिहास, प्लास्टिक के सात प्रकार, प्लास्टिक कचरे से प्रदूषण एवं दुष्परिणाम, प्लास्टिक के मुख्य 3 R (रिड्यूस, रियूज, रिसाइकल) , पेपर का थैला बनाना, जमीन मेला आयोजित करने आदि पर तथा द्वितीय दिवस स्कूल पोषण वाटिका के लिए जमीन तैयार करने, फसल चयन, बीज संकलन व प्रदर्शनी, फसल-जमीन नक्शा, फसल सुरक्षा,कटाई तथा जीवामृत, बीजामृत व निमास्त्रा बनाने की विधि का चर्चा-व्याख्यान,समूह-कार्य, प्रयोग-प्रदर्शन एवं फिल्म-प्रदर्शन के माध्यम से विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया।मास्टर ट्रेनर भास्कर साहू ने
प्रथम क्रियेटिव क्लब तथा 12 सप्ताह के गतिविधि के बारे में बता कर खेती के लिए जमीन का नक्शा बनाने के तरीके को समझाया ।

Related Articles

Leave a Comment