सारंगढ़ सतनामी विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष धाकड़ नेता देव कोसले ने कहा है की खैरहा में कई जगह गंदगी व कीचड़ जमा है जो की कई प्रकार के कीड़े व मच्छर पैदा कर रही है जिनसे कई गंभीर बीमारियों को जन्म दे रही है जिसमे किसी भी संबंधित का ध्यान नहीं है अगर ऐसी स्थिति में भविष्य में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी देव कोसले ने दिया है।