Home रायगढ़ साईबर धोखाधड़ी के विरुद्ध सारंगढ़ पुलिस की तीन आरोपियों पर बड़ी कार्यवाही,खाता में ओपनिंग दिनांक से अब तक कुल रकम ₹1,12,52,510/- के ट्रांजेक्शन

साईबर धोखाधड़ी के विरुद्ध सारंगढ़ पुलिस की तीन आरोपियों पर बड़ी कार्यवाही,खाता में ओपनिंग दिनांक से अब तक कुल रकम ₹1,12,52,510/- के ट्रांजेक्शन

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

🔸साईबर धोखाधड़ी के विरुद्ध सारंगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

🔸म्यूल एकाउंट धारक सहित 03 आरोपियों पर कार्यवाही।

🔸बैंक खाता में ओपनिंग दिनांक से अब तक कुल रकम ₹1,12,52,510/- के ट्रांजेक्शन

🔸साइबर धोखाधडी से अर्जित धन राशि की प्राप्ती हेतु खाता खुलवाने व सहायता पहुँचाने वाले धारक पर कार्यवाही।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेये, अति0 पुलिस अधीक्षक श निमिषा पाण्डेय एवं एसडीओपी स्नेहिल साहू के द्वारा साइबर अपराध म्यूल एकाउंट धारक पर कार्यवाही हेतु लगातार निर्देशित किया जाने पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक के कुशल मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ द्वारा म्यूल एकाउंट धारक पर कार्यवाही किया गया ।उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, सउनि अरविंद सिंह, प्र0आर0-16 सोनसाय यादव, आरक्षक ओमचंद साहु, अमित खुटे, भुनेश्वर चंद्रा, योगेश कुर्रे, सुरेंद्र पटेल एवं समस्त स्टाफ द्वारा संपूर्ण कार्यवाही में प्रमुख भूमिका रही।

*

Related Articles

Leave a Comment