सारंगढ़ बरमकेला के गोमर्डा अभ्यारण्य के अंतर्गत छिंदपतेरा के पास बराह ,, जंगली सुअर ,,की हत्या पांच छः शिकारियों द्वारा की जाने की जानकारी मिली हे सुत्रों की मानें तो तीन ओर शिकारियों को छोड़ने राजनैतिक दबाव बनाया जा रहा हे ,इस मामले में वनविभाग के आलाधिकारियों द्वारा मामले में कुछ आरोपियों को बचाने मोटी रकम देने की भी चर्चा जोरो पर हो रही हे,इस शिकार मामले में किसी तोष नामक व्यक्ति की अहम भूमिका की खबरें सामने आ रही हे