Home रायगढ़ कनकबीरा स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय गुडवत्ता आश्वासन मानक की टीम कल करेगी जाँच

कनकबीरा स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय गुडवत्ता आश्वासन मानक की टीम कल करेगी जाँच

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

*कनकबीरा स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय गुडवत्ता आश्वासन मानक की टीम द्वारा आज करेगी जाँच*

*तैयारी पूरी, स्टॉफ में उत्साह*

सारंगढ़…. नया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ बनने के बाद स्वास्थ्य में सुधार हो रहा हैं वही स्वास्थ्य केंद्रों का राष्ट्रीय मानको के अनुरूप तैयार किया जा रहा हैं इसी कड़ी में सारंगढ़ ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कनकबीरा में राष्ट्रीय गुडवत्ता आश्वासन मानक की टीम आगामी 18-19 अक्टुबर को जाँच में आएगी जिसके लिए आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई हैं। उच्च अधिकारियो का लगातार यहां दौरा कर तैयारियो की जायजा के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। सेक्टर प्रभारी श्री अरुण नायक ने बताया की गाइडलाइन अनुसार व कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देशानुसार व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ.आर. निराला व खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. एल. सिदार के मार्गदर्शन में हो रहा हैं। जिला NQAS सलाहकार श्री कृष्ण पूरी गोस्वामी का विशेष सहयोग कर रहे हैं। साथ ही समस्त स्टॉफ के मेहनत से तैयारी पूरी हो गई हैं तथा इसको लेकर सभी कर्मचारियों को उत्सुक है
*क्या हैं NQAS*- National Quality Assurance Standards मतलब राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों को सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं के लिए विशिष्ट आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। इसकी शुरुवात 2017 में हुई हैं, NQAS वर्तमान में जिला अस्पतालों, CHCs, PHCs और शहरी PHCs ,shc के लिए उपलब्ध हैं। मानक मुख्य रूप से प्रदाताओं के लिए पूर्व निर्धारित मानकों के माध्यम से सुधार के लिए अपनी स्वयं की गुणवत्ता का आकलन करने और प्रमाणन के लिए अपनी सुविधाओं को लाने के लिए हैं।
*जाँच बिंदु*- राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों को मोटे तौर पर 8 “चिंता के क्षेत्रों” के तहत व्यवस्थित किया गया है – सेवा प्रावधान, रोगी अधिकार, इनपुट, सहायता सेवाएँ, नैदानिक ​​देखभाल, संक्रमण नियंत्रण, गुणवत्ता प्रबंधन और परिणाम। ये मानक ISQUA ( International Society for Quality in Health Care.)द्वारा मान्यता प्राप्त हैं और व्यापकता, निष्पक्षता, साक्ष्य और विकास की कठोरता के संदर्भ में वैश्विक मानदंडों को पूरा करते हैं।तैयारी पूरी, स्टॉफ में उत्साह

सारंगढ़…. नया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ बनने के बाद स्वास्थ्य में सुधार हो रहा हैं वही स्वास्थ्य केंद्रों का राष्ट्रीय मानको के अनुरूप तैयार किया जा रहा हैं इसी कड़ी में सारंगढ़ ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कनकबीरा में राष्ट्रीय गुडवत्ता आश्वासन मानक की टीम आगामी 18-19 अक्टुबर को जाँच में आएगी जिसके लिए आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई हैं। उच्च अधिकारियो का लगातार यहां दौरा कर तैयारियो की जायजा के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। सेक्टर प्रभारी श्री अरुण नायक ने बताया की गाइडलाइन अनुसार व कलेक्टर श्री धर्मेश साहू के निर्देशानुसार व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ.आर. निराला व खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. एल. सिदार के मार्गदर्शन में हो रहा हैं। जिला NQAS सलाहकार श्री कृष्ण पूरी गोस्वामी का विशेष सहयोग कर रहे हैं। साथ ही समस्त स्टॉफ के मेहनत से तैयारी पूरी हो गई हैं तथा इसको लेकर सभी कर्मचारियों को उत्सुक है
क्या हैं NQAS– National Quality Assurance Standards मतलब राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों को सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं के लिए विशिष्ट आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। इसकी शुरुवात 2017 में हुई हैं, NQAS वर्तमान में जिला अस्पतालों, CHCs, PHCs और शहरी PHCs ,shc के लिए उपलब्ध हैं। मानक मुख्य रूप से प्रदाताओं के लिए पूर्व निर्धारित मानकों के माध्यम से सुधार के लिए अपनी स्वयं की गुणवत्ता का आकलन करने और प्रमाणन के लिए अपनी सुविधाओं को लाने के लिए हैं।
जाँच बिंदु– राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों को मोटे तौर पर 8 “चिंता के क्षेत्रों” के तहत व्यवस्थित किया गया है – सेवा प्रावधान, रोगी अधिकार, इनपुट, सहायता सेवाएँ, नैदानिक ​​देखभाल, संक्रमण नियंत्रण, गुणवत्ता प्रबंधन और परिणाम। ये मानक ISQUA ( International Society for Quality in Health Care.)द्वारा मान्यता प्राप्त हैं और व्यापकता, निष्पक्षता, साक्ष्य और विकास की कठोरता के संदर्भ में वैश्विक मानदंडों को पूरा करते हैं।

Related Articles

Leave a Comment