Home रायगढ़ गोपियाँ भगवान श्रीकृष्ण की प्रसन्नता के लिए कई जन्मों तक नर्क की यातनाएं भोगने के लिए भी थीं तैयार–राधा किशोरी,,,, श्रीमद्भागवत में शामिल हुए भाजपा के नेता व समाजसेवी,सोमवार को भव्य भण्डारा

गोपियाँ भगवान श्रीकृष्ण की प्रसन्नता के लिए कई जन्मों तक नर्क की यातनाएं भोगने के लिए भी थीं तैयार–राधा किशोरी,,,, श्रीमद्भागवत में शामिल हुए भाजपा के नेता व समाजसेवी,सोमवार को भव्य भण्डारा

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

मां दुर्गा मंदिर में भव्य श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

सारंगढ विगत कुछ दिनों से मां दुर्गा मंदिर के पास भव्य श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन नवनीत उपाध्याय सुदामा महाराज एवं आम नागरिकों के करकमलों से आयोजित हो रहा है जिसमें श्री धाम वृदांवन से विशेष रूप से पधारीं राधिका किशोरी जी कथा का सुमधुर वाचन कर रही हैं जिसमें सुमधुर गायन और नृत्य के साथ आज की कथा में राधा किशोरी ने बताया कि एक बार भगवान श्रीकृष्ण के पेट में असहनीय दर्द होने लगा जिस पर सभी रानियां परेशान हो गईं और लाख जतन करने पर भी भगवान के पेट का दर्द ठीक नहीं हुआ तो वहां आए देवर्षि नारद से रानियों ने दर्द दूर करने का उपाय पूछा तो देवर्षि ने कहा इसका उपाय तो द्वारकाधीश ही बता सकते हैं तब भगवान ने कहा कि कोई मेरा भक्त अपने चरण धोकर उसका जल मुझे पिला दे तो मेरा दर्द ठीक हो सकता है तो नारद नज रानियों से कहा आप लोग भी तो प्रभू की भक्त हैं आप ही चरण जल पिला दें तो सभी रानियों ने कहा कि प्रभू तो उनके प्राण नाथ हैं उन्हें हम कैसे अपनी चरण जल पिला सकते हैं तब देवर्षि ने भगवान से पूछा कि भगवान ऐसा आपका भक्त कहां मिलेगा तो प्रभू ने कहा कि ऐसी भक्त तो केवल गोपियाँ हीं हो सकती हैं जो.मेरे लिए कुछ भी कर सकती हैं तब देवर्षि ब्रज में गए तब गोपियों से देवर्षि ने भगवान के पेट दर्द के बारे में बताकर पूछा कि क्या वे अपने चरण जल प्रदान कर सकती हैं तो गोपियों ने कहा कि भगवान के सुख व प्रसन्नता के लिए वे कुछ भी कर सकती हैं त़ देवर्षि ने कहा हे गोपियों अग तुम्हारी चरण जल भगवान को पिलाने से तुम्हें नर्क भोगना पडेगा तब गोपियों ने कहा कि भगवान के सुख व प्रसन्नता के लिए तो वे कई जन्मों तक भी नर्क की यातनाएं भोगने के लिए भी तैयार हैं भगवान का एक रोम भी कष्ट में नहीं होना चाहिए इसके लिए चाहे कुछ भी करना पडे तब देवर्षि नारद ने कहा कि गोपियों तुम धन्य हो तथा भगवान ठीक ही कहते हैं भगवान को स्नेह व समर्पण करने वाला इस संसार में और कोई नहीं है। रूक्मिणी विवाह का प्रसंग सुनाया गया और भव्य बारात निकाल कर भगवान और रूक्मणी विवाह सम्पन्न कराया गया इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल भुवन मिश्रा अमित अग्रवाल दुर्गा सिंह ठाकुर अरविंद हरिप्रिया अमित तिवारी मनोज मिश्रा राजीव सिंह ठाकुर सोनू छाबडा सतीश शर्मा व समाजसेवी महेंद्र केजरीवाल व जजमान रवि राखी ठाकुर पूर्व सदस्य युवा आयोग समीर ठाकुर प्रेसत्रक्लब जिलाध्यक्ष दीपक थवाईत अमरेश शर्मा सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।तथा कल सोमवार को भव्य भण्डारे का आयोजन भी किया गया है।

Related Articles

Leave a Comment