मां दुर्गा मंदिर में भव्य श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन
सारंगढ विगत कुछ दिनों से मां दुर्गा मंदिर के पास भव्य श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन नवनीत उपाध्याय सुदामा महाराज एवं आम नागरिकों के करकमलों से आयोजित हो रहा है जिसमें श्री धाम वृदांवन से विशेष रूप से पधारीं राधिका किशोरी जी कथा का सुमधुर वाचन कर रही हैं जिसमें सुमधुर गायन और नृत्य के साथ आज की कथा में राधा किशोरी ने बताया कि एक बार भगवान श्रीकृष्ण के पेट में असहनीय दर्द होने लगा जिस पर सभी रानियां परेशान हो गईं और लाख जतन करने पर भी भगवान के पेट का दर्द ठीक नहीं हुआ तो वहां आए देवर्षि नारद से रानियों ने दर्द दूर करने का उपाय पूछा तो देवर्षि ने कहा इसका उपाय तो द्वारकाधीश ही बता सकते हैं तब भगवान ने कहा कि कोई मेरा भक्त अपने चरण धोकर उसका जल मुझे पिला दे तो मेरा दर्द ठीक हो सकता है तो नारद नज रानियों से कहा आप लोग भी तो प्रभू की भक्त हैं आप ही चरण जल पिला दें तो सभी रानियों ने कहा कि प्रभू तो उनके प्राण नाथ हैं उन्हें हम कैसे अपनी चरण जल पिला सकते हैं तब देवर्षि ने भगवान से पूछा कि भगवान ऐसा आपका भक्त कहां मिलेगा तो प्रभू ने कहा कि ऐसी भक्त तो केवल गोपियाँ हीं हो सकती हैं जो.मेरे लिए कुछ भी कर सकती हैं तब देवर्षि ब्रज में गए तब गोपियों से देवर्षि ने भगवान के पेट दर्द के बारे में बताकर पूछा कि क्या वे अपने चरण जल प्रदान कर सकती हैं तो गोपियों ने कहा कि भगवान के सुख व प्रसन्नता के लिए वे कुछ भी कर सकती हैं त़ देवर्षि ने कहा हे गोपियों अग तुम्हारी चरण जल भगवान को पिलाने से तुम्हें नर्क भोगना पडेगा तब गोपियों ने कहा कि भगवान के सुख व प्रसन्नता के लिए तो वे कई जन्मों तक भी नर्क की यातनाएं भोगने के लिए भी तैयार हैं भगवान का एक रोम भी कष्ट में नहीं होना चाहिए इसके लिए चाहे कुछ भी करना पडे तब देवर्षि नारद ने कहा कि गोपियों तुम धन्य हो तथा भगवान ठीक ही कहते हैं भगवान को स्नेह व समर्पण करने वाला इस संसार में और कोई नहीं है। रूक्मिणी विवाह का प्रसंग सुनाया गया और भव्य बारात निकाल कर भगवान और रूक्मणी विवाह सम्पन्न कराया गया इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल भुवन मिश्रा अमित अग्रवाल दुर्गा सिंह ठाकुर अरविंद हरिप्रिया अमित तिवारी मनोज मिश्रा राजीव सिंह ठाकुर सोनू छाबडा सतीश शर्मा व समाजसेवी महेंद्र केजरीवाल व जजमान रवि राखी ठाकुर पूर्व सदस्य युवा आयोग समीर ठाकुर प्रेसत्रक्लब जिलाध्यक्ष दीपक थवाईत अमरेश शर्मा सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।तथा कल सोमवार को भव्य भण्डारे का आयोजन भी किया गया है।

