Home रायगढ़ एनएच सड़क के दोनों ओर 40 फुट में रखे सामान को हटाया जाएगा

एनएच सड़क के दोनों ओर 40 फुट में रखे सामान को हटाया जाएगा

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

झगड़ा करने वालों के खिलाफ होगी पुलिस कार्यवाही और एफआईआर

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 17 नवंबर 2025/ कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग की टीम का जिले के सभी क्षेत्रों सराईपाली सारंगढ़ मार्ग, रायपुर सारंगढ़ व्हाया बलोदाबाजार मार्ग और सारंगढ़ दानसरा हरदी बायपास रोड का काम चल रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यपालन अभियंता आर के कामरा, एसडीओ एम के गुप्ता ने आम सूचना जारी किया है कोई भी व्यक्ति नेशनल हाइवे सड़क के दोनों ओर 40 फुट तक में कोई भी अवैध कब्ज़ा, ईंट, पत्थर, रेत, गिट्टी, लकड़ी, मिट्टी आदि नहीं करें। यदि सड़क निर्माण के दौरान ऐसा पाया जाता है तो उसे हटाया जाएगा और कोई विवाद, झगड़ा करता है तो शासकीय कार्य में बाधा और अन्य धारा के तहत पुलिस कार्यवाही तथा एफआईआर की जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment