Home रायगढ़ कांग्रेस परिवार ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला निर्माण का स्थापना दिवस मनाया।

कांग्रेस परिवार ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला निर्माण का स्थापना दिवस मनाया।

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

सारंगढ़ सारंगढ़ कांग्रेस कार्यालय में मनाया गया जिला निर्माण स्थापना दिवस

केक काटकर मिठाइयां बाटकर भूपेश बघेल का जताया आभार

सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी प्रतापगंज कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिला निर्माण स्थापना दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उक्त अवसर पर विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े जी के अगवाई में कांग्रेसियों ने केक काटकर भूपेश बघेल जी का आभार जताया।

सर्वप्रथम ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर श्रीफल फोड़कर पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात छत्तीसगढ़ राजकीय गीत में सावधान की मुद्रा में खड़े होकर कांग्रेसियों ने अरपा पैरी की धार गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वरिष्ठ कांग्रेसी संजय दुबे ने सभी का मुंह मीठा कराकर अनुष्ठान वितरण किया और जिला निर्माण स्थापना दिवस कीशुभकामनाएं दी।
उद्बोधन स्वरूप प्रखर वक्ता गोल्डी नायक ने जिला निर्माण संघर्ष समिति के विषयों और प्रारंभ से लेकर अंत तक के संघर्षों के विषयों पर विस्तृत जानकारी दी उन्होंने इस संघर्ष के दौरान लगभग दो पीडियो के निरंतर जमीनी संघर्ष की जानकारी देते हुए दिवंगत नेताओं को नमन किया और उनके उल्लेखनीय भूमिका की जानकारी दी। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के समक्ष निरंतर पूर्व मंत्री उमेश पटेल की अगवाई में विधायक तथा कांग्रेसी नेताओं के द्वारा मांग रखने दबाव बनाने की जानकारी दी और अंततः भूपेश बघेल जी के इच्छा शक्ति के बदौलत जिले के पूर्व संसदीय सचिव माननीय चंद्रदेव राय एवं विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगडे जी के अथक प्रयासों से हमें 3 वर्ष पूर्व जिले की सौगात मिली। जिसका जिले के सभी वर्गों ने सर्व समाज ने सभी संघ संगठनों ने एकता के साथ आत्मीय अभिवादन किया था। जिला निर्माण स्थापना दिवस को सरकारी रूप से बहुत ही भव्यता के साथ मनाया जाना चाहिए था आज जिला कांग्रेस इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले की सौगात देने वाले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करती है।

मंच को उद्बोधित करते हुए पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार जी ने कहा की संघर्ष बहुत बड़ा था हमारे कई साथियों के ऊपर कई बार प्रकरण दर्ज हुए बहुत सी सरकार आई और गई मगर भूपेश सरकार ने नंदेली के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की मांग और हमारे विधायक जी के द्वारा इस्तीफे की पेशकश सब विषयों को देखते हुए अंततः सारंगढ़ को जिले की सौगात दी। आज भी जिले में कई विभाग नहीं आ पाए हैं मीडिया जिले के 3 वर्ष बीतने के बाद भी जिला अस्तित्व में नहीं है प्रकाशित कर रहा है कोई भी विभाग उठा कर देख ले विकास कार्य अवरुद्ध है। किसान जनप्रतिनिधि व्यापारी आम जनता सब में हाहाकार मचा है। शायद कांग्रेस के विधायक जिले से जीते हैं इसलिए विकास कार्यों को जान बूझकर रोका जा रहा है आने वाले समय में कांग्रेस इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। जिले की स्थापना दिवस के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं ।

विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगडे जी ने कहा कि जिले के लिए हमारे बहुत सारे वरिष्ठ जनों ने संघर्ष किया कुछ लोग आज नहीं है मैं उनको नमन करती हूं और जो संघर्ष में साथ रहे इस मंच के माध्यम से उनका सम्मान करती हूं। सारंगढ़ की जनता की मांग थी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की आवाज थी मैं और पूरे कांग्रेस के साथियों ने दबाव बनाया अपनी मांग मुख्यमंत्री महोदय के सामने रखी जिस पर उन्होंने भरोसा कर सारंगढ़ बिलाईगढ़ को जिले का अस्तित्व दिया दूसरी बार जीत जीत में जिले की जनता का पुनः आशीर्वाद मिला। हम सभी भूपेश बघेल जी के आभारी है और आज उनको तीसरे स्थापना दिवस पर आभार प्रकट करते हैं अब भी जिला पूर्ण रूप से अस्तित्व में नहीं है भारतीय जनता पार्टी की सरकार है अब तक नए कार्यालय नहीं खुल पाए हैं और जो खुले हैं वह आधे अधूरे हैं। जिले के सड़क मार्ग हो या किसानों की हालत व्यापार हो या फिर आम आदमी के लिए महंगाई की मार, सब पर भाजपा सरकार भारी है। जिले में हर क्षेत्र में विकास कार्य रुके हुए हैं बहुत जल्द कांग्रेस आम जनता की लड़ाई लड़ेगी और मैं आम जनता की आवाज विधानसभा में उठाऊंगी। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला एवं छत्तीसगढ़ महतारी की जय।

अंत में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू जी ने समस्त कांग्रेस जनों का आभार प्रदर्शन किया उक्त कार्यक्रम में श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक सारंगढ़, प्राण लहरे विधायक प्रतिनिधि बिलाईगढ़, श्रीमती मंजूलता आनंद प्रदेश महिला संयोजक सेवादल, अरुण मालाकार पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, विनोद भारद्वाज जिला पंचायत सदस्य, गणपत जांगडे प्रदेश प्रतिनिधि, संजय दुबे जिला उपाध्यक्ष, गोल्डी नायक जिला महामंत्री, पुरुषोत्तम साहू ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, राधे जायसवाल, रामनाथ सिदार, राकेश पटेल, सरिता गोपाल शाहजहां खान, शुभम वाजपेई, अभिषेक शर्मा, विजेंद्र गुड्डू यादव, रमेश खूंटे, चैतन्य जांगड़े, राजेंद्र बारे, धनेश भारद्वाज सागर दीवान, आशीष नंदे, हर्ष यादव, रूपेंद्र दास, सिद्धू गोपाल, राहुल आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Comment