Home रायगढ़ चेम्बर आफ कामर्स ने जिले में आरटीओ व अन्य आवश्यक कार्यालय खोलने व इण्स्ट्रियल पार्क की घोषणा के शीघ्र क्रियान्वयन की मुखमंत्री से मांग

चेम्बर आफ कामर्स ने जिले में आरटीओ व अन्य आवश्यक कार्यालय खोलने व इण्स्ट्रियल पार्क की घोषणा के शीघ्र क्रियान्वयन की मुखमंत्री से मांग

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

सारंगढ चेम्बर आफ कामर्स सारंगढ के पदाधिकारी संगीत ठाकुर ठाकुर ने जिले में आरटीओ व अन्य आवश्यक कार्यालय खोलने व इण्स्ट्रियल पार्क की घोषणा के शीघ्र क्रियान्वयन की मुखमंत्री विष्णु देव साय से मिलकर मांग किया है इस दौरान पूर्व विधायक विधायक केरा बाई मनहर भी उपस्थित रहीं व इस मांग या पुरजोर समर्थन किया है जिस पर मुख्य मंत्री ने शीघ्र क्रियान्वयन की बात कही है।

Related Articles

Leave a Comment