Home रायगढ़ अशोका पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस

अशोका पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

अशोका पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस

स्थानीय अशोका पब्लिक स्कूल में 05 सितंबर “शिक्षक दिवस” बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के छायाचित्र के समक्ष पूजा-अर्चना के साथ किया गया।कार्यक्रम के अतिथि के आसंदी पर श्री संजय भूषण पाण्डेय(सीईओ एपीएस),श्री अजेश पुरुषोत्तम अग्रवाल(संचालक एपीएस), श्री राजेश अग्रवाल(संरक्षक एपीएस),श्री जे.मिश्रा(प्राचार्य एपीएस) एवं श्रीमती सोनाली पात्रा(उप प्राचार्या एपीएस) विराजमान रहे।मंचासीन समस्त अतिथियों का पुष्गुच्छ भेंट करते हुए स्वागत किया गया।विद्यालय के बच्चों ने हर्षित मन से अपने सभी गुरुजनों का स्वागत सत्कार किया।राजेश अग्रवाल सर एवं अजेश अग्रवाल सर ने जहाँ अपने उदबोधन में अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला वहीं संजय पाण्डेय सर ने अपने उदबोधन में मानव जीवन में शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आने वाले समय में शिक्षक दिवस को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की तरह वृहद रूप में मनाने की बात कही।शिक्षक वो प्रकाश पुँज है जो बच्चों को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने में पथ प्रदर्शक की भूमिका निभाता है।विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी।शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए बच्चों के द्वारा विविध खेलों का आयोजन किया गया।विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं,ऑफिस स्टॉफ, ड्राइवर, कंडक्टर, आया दीदी,पियून भैया को उपहार भेंट करते हुए सम्मानित किया गया।अंत मे संस्था के प्राचार्य जे. मिश्रा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।स्थानीय अशोका पब्लिक स्कूल में 05 सितंबर “शिक्षक दिवस” बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के छायाचित्र के समक्ष पूजा-अर्चना के साथ किया गया।कार्यक्रम के अतिथि के आसंदी पर संजय भूषण पाण्डेय(सीईओ एपीएस), अजेश पुरुषोत्तम अग्रवाल(संचालक एपीएस), राजेश अग्रवाल(संरक्षक एपीएस), जे.मिश्रा(प्राचार्य एपीएस) एवं श्रीमती सोनाली पात्रा(उप प्राचार्या एपीएस) विराजमान रहे।मंचासीन समस्त अतिथियों का पुष्गुच्छ भेंट करते हुए स्वागत किया गया।विद्यालय के बच्चों ने हर्षित मन से अपने सभी गुरुजनों का स्वागत सत्कार किया।राजेश अग्रवाल सर एवं अजेश अग्रवाल सर ने जहाँ अपने उदबोधन में अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला वहीं संजय पाण्डेय सर ने अपने उदबोधन में मानव जीवन में शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आने वाले समय में शिक्षक दिवस को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की तरह वृहद रूप में मनाने की बात कही।शिक्षक वो प्रकाश पुँज है जो बच्चों को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने में पथ प्रदर्शक की भूमिका निभाता है।विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी।शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए बच्चों के द्वारा विविध खेलों का आयोजन किया गया।विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं,ऑफिस स्टॉफ, ड्राइवर, कंडक्टर, आया ,पियून को उपहार भेंट करते हुए सम्मानित किया गया।अंत मे संस्था के प्राचार्य जे. मिश्रा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Comment