Home रायगढ़ तारापुर विद्यालय को मिला पूर्णकालिक प्राचार्य

तारापुर विद्यालय को मिला पूर्णकालिक प्राचार्य

विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल

by P. R. Rajak
0 comment

रायगढ़। विद्यालय में लंबे समय से रिक्त पड़े प्राचार्य के पद पर पूर्णकालिक प्राचार्य की पदस्थापन होने से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर स्टाफ एवं शाला प्रबंधन समिति ने हर्ष व्यक्त करते हुए पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए शासन प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया वहीं विद्यालय परिवार द्वारा नव पदस्थ प्राचार्य हितेंद्र सिंह पटेल का विशेष अभिनंदन किया गया ।
विदित हो कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर में प्राचार्य सहित विभिन्न विषय विशेषज्ञ व्याख्याता के रिक्त पदों पर शिक्षकों की मांग को लेकर पिछले दिनों शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. के.व्ही. राव से भेंट कर विद्यालय में शिक्षकों की पदस्थापना किए जाने हेतु आग्रह किया था । संयोग से प्राचार्यों की पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण होने एवं नए प्राचार्य की पदस्थापना हो जाने के कारण विद्यालय को एक पूर्णकालिक प्राचार्य मिला जिससे विद्यालय में हर्ष का माहौल है।
नव पदस्थ प्राचार्य के सौजन्य भेंट एवं परिचय कार्यक्रम के दौरान जनपद सदस्य श्रीमती अंजू पटेल, सरपंच डिग्रीलाल सिदार ,शाला विकास एवं प्रबंध समिति के सदस्य कैलाश निषाद,विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं की विशेष उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Comment