Home रायगढ़ स्वच्छ वातावरण में स्थित सारंगढ़ का स्वयंभू तालेश्वर महादेव मंदिर

स्वच्छ वातावरण में स्थित सारंगढ़ का स्वयंभू तालेश्वर महादेव मंदिर

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 24 जुलाई 2025/सारंगढ़ के समीप सरायपाली रोड में स्थित तालेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का स्वयंभू शिवलिंग है। भक्त लोग प्रतिदिन अपने दैनिक दिनचर्या में समय निकालकर भोलेनाथ का श्रृंगार करते हैं। मंदिर के बाजू स्थित ताला तालाब का पानी बेहद स्वच्छ है, जिसमें कमल के फूल पूरे तालाब में फैला हुआ है। इसी प्रकार कनेर का असंख्य पेड़ मंदिर के चारों ओर हैं। ऐसा लगता है जैसे तालाब, कमल के फूल और कनेर पेड़ मंदिर को अपने आप सजाए हुए हैं।

Related Articles

Leave a Comment