Home रायगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ ने किया  सांकेतिक एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ ने किया  सांकेतिक एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

सारंगढ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ ने  शिक्षा विभाग में संविलयन/नियमितीकरण और वेतन वृद्धि की दो सूत्रीय मांग को लेकर सारंगढ‑बिलाईगढ़ ज़िला में एक दिवसीय सांकेतिक धरना आयोजित किया। 

संविदा शिक्षक एवं कर्मचारियों ने इस दौरान शिक्षा विभाग में समायोजन एवं वेतनमान में वृद्धि की मांग उठाई और संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।  

इससे पहले भी संविदा शिक्षकों ने शिक्षा विभाग में सवलियन और वेतन वृद्धि की दिशा में कदम बढ़ाया गया है—छत्तीसगढ़ सरकार  को इस धरना के माध्यम से अवगत कराया है।संघ के द्वारा ये भी कहा गया है कि सरकार अगर हमारी मांग को पूरा नहीं करते हैं तो आने वाले समय में अनिश्चित अनिश्चितकालीन हड़ताल करने पर विवश होंगे।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ललित बर्मन,जिला अध्यक्ष कुलदीप खटर्जी, नित्यानंद मालाकार, 

,तंगम पटेल, हीरेंद्र लहरे, राज  थवाईत, सुरेश नायक, हुलेश साहू, विद्या शंकर जायसवाल, दुर्गेश कुमार टंडन, निर्मल टंडन, विकास डहरिया, तृप्ति नायक, सवेरेन तिर्की, रश्मि ठाठवार, रितु शांडिल्य, रचना तंबोली, जितेन चौधरी, रजनी राठौर एवं समस्त संविदा शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment