सारंगढ़ बिहार की चम्पारण की वाल्मीकी नगर 01 वो सीट जहाँ लड़कर कांग्रेस के प्रत्याशी को मिली थी टिकट विजेता सुरेन्द्र कुशवाहा और जीत के नायक युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव कोको पाढ़ी एक कार्यकर्ता के जैसे रहकर ना कोई फोटो ना कोई तामझाम जिसने पर्दे के पीछे से तीन महीने रहकर बनाई रणनीति अपनी टीम के भरोसे एक एक बूथ मे कांग्रेस वर्करो को ढूंढ कर बाटी जिम्मेदारी आज वो सीट गयी कांग्रेस के झोली मे | में रही बड़ी जिम्मेदारी जिसमें जहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी दिल्ली पर्यवेक्षक पूर्णचंद कोको पाढ़ी, को ऑर्डिनेटर आशीष गजनवी,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी दिल्ली एससी विभाग पर्यवेक्षक बिनोद भारद्वाज , आकाश भाटिया, प्रशांत भोकड़े, साईचंद, कुमार, जितेन्द्र यादव, इंग्लेश, विक्रांत, विजय उपाध्याय, विकास जैन, राजेन्द्र वारे, जितेन्द्र पुराईन, मोहित सोनी जिन्होंने कोको पाढ़ी जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा और कांग्रेस के सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा को जीत दिलाई जिसके लिए कोको पाढ़ी एवम् टीम ने पूरे वाल्मीकी नगर की जनता का आभार व्यक्त किया ।



