Home रायगढ़ राज्य स्तरीय इंटर स्कूल बालक फुटबॉल टूर्नामेंट में  सुलोनी बना उप विजेता

राज्य स्तरीय इंटर स्कूल बालक फुटबॉल टूर्नामेंट में  सुलोनी बना उप विजेता

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

राज्य स्तरीय इंटर स्कूल बालक फुटबॉल टूर्नामेंट में  सुलोनी उप विजेत
  सारंगढ     नवभारत द्वारा आयोजित इण्टर स्कूल बालक फुटबॉल टूर्नामेंट में पूरे छत्तीसगढ़ से कुल 13 टीमों ने हिस्सा लिया जहां फायनल नारायणपुर और सारंगढ ब्लाक के सुलोनी के मध्य खेला गया जिसमें नारायणपुर विजेता बनी और सुलोनी उप विजेता बनी खास बात ये थी कि इण्टर स्कूल स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ग्राम सुलोनी (सारंगढ़) के बच्चों ने 11टीमों को काटकर फायनल में अपना स्थान बनाया उक्त टीम के कोच दिलीप कुमार यादव जो की अपने गृह खेल मैदान में सभी बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण देते आ रहे हैं उनके इस योगदान का ही नतीजा है जो आज सुलोनी के फुटबॉल क्लब ने पूरे छत्तीसगढ़ में अपना परचम लहराया इन खिलाड़ियों के बीच हमेशा उत्साहवर्धन के लिए नेता बिनोद भारद्वाज व सतीश श्रीवास उपस्थित रहे।  सारंगढ     नवभारत द्वारा आयोजित इण्टर स्कूल बालक फुटबॉल टूर्नामेंट में पूरे छत्तीसगढ़ से कुल 13 टीमों ने हिस्सा लिया जहां फायनल नारायणपुर और सारंगढ ब्लाक के सुलोनी के मध्य खेला गया जिसमें नारायणपुर विजेता बनी और सुलोनी उप विजेता बनी खास बात ये थी कि इण्टर स्कूल स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ग्राम सुलोनी (सारंगढ़) के बच्चों ने 11टीमों को काटकर फायनल में अपना स्थान बनाया उक्त टीम के कोच दिलीप कुमार यादव जो की अपने गृह खेल मैदान में सभी बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण देते आ रहे हैं उनके इस योगदान का ही नतीजा है जो आज सुलोनी के फुटबॉल क्लब ने पूरे छत्तीसगढ़ में अपना परचम लहराया इन खिलाड़ियों के बीच हमेशा उत्साहवर्धन के लिए नेता बिनोद भारद्वाज व सतीश श्रीवास उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment