भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सफलता करोड़ों युवाओं को प्रेरित करेगी= संजय भूषण पांडेय
सारंगढ़=आखिरकार एक लंबे अरसे के इंतजार के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार की रात आईसीसी महिला विश्व एकदिवसीय कप दक्षिण अफ्रीका को फाइनल मैच में 52 रन से हराकर पहली बार महिला एकदिवसीय विश्व कप अपने नाम करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से अंकित कर लिया।यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जोश,जुनून, जज्बा और धैर्य का शानदार प्रतिफल है। इस हर्षित और गर्वित करने वाली शानदार विजय के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जिले वासियों की तरफ से बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने कहा कि भारत के बेटियों की यह शानदार जीत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी। उन्होंने कहा कि यह गौरांवित करने वाला विजय ये सिद्ध करता है कि भारत की बेटियां अब सिर्फ मैदान में हिस्सा लेने नहीं ,बल्कि इतिहास रचने के लिय उतरती है। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने कहा भारत की बेटियों ने अपनी अदम्य साहस,अदभुत खेल प्रतिभा और दृढ़ संकल्प से लंबे अरसे की शून्यता को भरा है,जिसका बेसब्री से इंतज़ार था।यह ऐतिहासिक विजय आने वाली भावी पीढ़ी के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेगी। भारत की बेटियां अब न सिर्फ खेल के मैदान में अपनी जौहर दिखा रही है अपितु विभिन्न चुनौती पूर्ण क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा से परचम लहरा रही हैं।यही बदलते और सशक्त भारत की पहचान है।



