Home रायगढ़ विग चार दिनों से आन लाईन आय जाति निवास नहीं बनने से भटक रहे छात्र छात्रा व नागरिक,साईट अपडेशन की बात कर रहे सम्बंधित

विग चार दिनों से आन लाईन आय जाति निवास नहीं बनने से भटक रहे छात्र छात्रा व नागरिक,साईट अपडेशन की बात कर रहे सम्बंधित

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

आन लाईन आय जाति निवास नहीं बनने से भटक रहे नागरिक

भाजपाइयों ने दिया ज्ञापन
सारंगढ विगत चार दिनों से आन लाईन आय जाति व निवास प्रमाण पत्र ना तो बन पा रहे हैं और ना ही अपलोड ही हो पा रहे हैं तथा इसके सम्बंध में आपरेटरों द्वारा बताया जा रहा है कि चिप्स द्वारा वेब साईट का अपडेशन किया जा रहा है इसी कारण इस साईट पर कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा है इसके सम्बंध में आज सारंगढ नगर मण्डल महामंत्री येश कुमार यादव तथा कोसीर मण्डल अध्यक्ष हरिशंकर निराला ने बताया कि विभिन्न सरकारी नौकरियों तथा चुनाव में नामांकन हेतु आय जाति व निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य दस्तावेज है तथा कई आवेदकों की समस्याओं को देखते हुए उनके द्वारा तहसील कार्यालय में आज आवेदन दिया गया है कि नागरिकों की उक्त समस्या का शीघ्रातिशीघ्र निराकरण किया जाए।भाजपाइयों ने दिया ज्ञापन

सारंगढ विगत चार दिनों से आन लाईन आय जाति व निवास प्रमाण पत्र ना तो बन पा रहे हैं और ना ही अपलोड ही हो पा रहे हैं तथा इसके सम्बंध में आपरेटरों द्वारा बताया जा रहा है कि चिप्स द्वारा वेब साईट का अपडेशन किया जा रहा है इसी कारण इस साईट पर कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा है इसके सम्बंध में आज सारंगढ नगर मण्डल महामंत्री येश कुमार यादव तथा कोसीर मण्डल अध्यक्ष हरिशंकर निराला ने बताया कि विभिन्न सरकारी नौकरियों तथा चुनाव में नामांकन हेतु आय जाति व निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य दस्तावेज है तथा कई आवेदकों की समस्याओं को देखते हुए उनके द्वारा तहसील कार्यालय में आज आवेदन दिया गया है कि नागरिकों की उक्त समस्या का शीघ्रातिशीघ्र निराकरण किया जाए।

Related Articles

Leave a Comment