Home रायगढ़ छात्र छात्राओ ने स्वतंत्रता उत्सव में निकाली तिरंगा रैली

छात्र छात्राओ ने स्वतंत्रता उत्सव में निकाली तिरंगा रैली

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 08 अगस्त 2025/ स्वतंत्रता के उत्सव पर  देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाने और जनचेतना को राष्ट्र के प्रति सशक्त बनाने के लिए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिररी बरमकेला के स्कूल से तिरंगा रैली निकाली गई। तिरंगा रैली में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं, प्राचार्य एस आर बैरागी सहित शिक्षक आदि शामिल हुए। स्कूल से प्रारंभ होकर नगरीय निकाय और गांव के गलियों में छात्र छात्राओ ने अपनी आवाज की पूरी ताकत से भारत माता की जय नारा लगाकर देशभक्ति की भावना को  स्कूल, गली, गांव और शहर के माहौल को भारतीय राष्ट्रीयता की भावना से भर दिया।

Related Articles

Leave a Comment