Home रायगढ़ धान खरीदी में लापरवाही पर 4 प्रभारी प्रबंधक की सेवा समाप्त,प्राधिकृत अधिकारी ने जारी किया आदेश

धान खरीदी में लापरवाही पर 4 प्रभारी प्रबंधक की सेवा समाप्त,प्राधिकृत अधिकारी ने जारी किया आदेश

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

प्राधिकृत अधिकारी ने जारी किया आदेश

सारंगढ़ बिलाईगढ़,15 नवम्बर 2025/जिले के 4 समिति के प्रभारी प्रबंधक के द्वारा धान खरीदी कार्य में लापरवाही के कारण तत्काल प्रभाव से उनकी सेवा को समाप्त किया गया है, उसमें प्राथमिक क़ृषि सहकारी समिति मर्यादित पवनी के रामेश्वर साहू, समिति भटगांव के राजेश कुमार आदित्य, समिति धनगांव के दयाराम यादव, समिति जोरा के गिरजा शंकर साहू शामिल है।यह आदेश प्राधिकृत अधिकारी ने जारी किया है।

Related Articles

Leave a Comment