सांरगढ आज स्थानीय रेस्ट हाउस में छग खनिज विकास निगम के अध्यक्ष सौरभ ने आज प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा है भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार के समय खनिज विभाग भी भूपेश बघेल के पास था तथा उनकी अनुशंसा से ही कोल माईन्स आबंटित हुआ था तथा इसके लिए पेड कटाई की अनुमति भी इन्हीं की अनुशंसा से दी गई थी तथा जब भूपेश के पुत्र के प्रूफ्ड दस्तावेज़ सहित गिरफ्तारी हुई है तो वे अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। वहीं बिजली की बढोतरी के प्रश्न पर सौरभ सिंह ने कहा कि विद्युत नियामक आयोग नागरिकों की मांग व आवश्यकता के अनुसार इसके दर तय करती है।