Home रायगढ़ कांग्रेस अपनी गल्तियों को छुपाने अनर्गल आरोप मढ रही,कोल आबंटन की सारी प्रक्रिया भूपेश की अनुशंसा से:-सौरभ सिंह

कांग्रेस अपनी गल्तियों को छुपाने अनर्गल आरोप मढ रही,कोल आबंटन की सारी प्रक्रिया भूपेश की अनुशंसा से:-सौरभ सिंह

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

सांरगढ आज स्थानीय रेस्ट हाउस में छग खनिज विकास निगम के अध्यक्ष सौरभ ने आज प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा है भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार के समय खनिज विभाग भी भूपेश बघेल के पास था तथा उनकी अनुशंसा से ही कोल माईन्स आबंटित हुआ था तथा इसके लिए पेड कटाई की अनुमति भी इन्हीं की अनुशंसा से दी गई थी तथा जब भूपेश के पुत्र के प्रूफ्ड दस्तावेज़ सहित गिरफ्तारी हुई है तो वे अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। वहीं बिजली की बढोतरी के प्रश्न पर सौरभ सिंह ने कहा कि विद्युत नियामक आयोग नागरिकों की मांग व आवश्यकता के अनुसार इसके दर तय करती है।

Related Articles

Leave a Comment