सरस्वती सायकल योजना से बेटियों के जीवन में सकारत्मक बदलाव हो रहा है= संजय पांडेय
सारंगढ़ सरस्वती सायकल योजना प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। सरकारी स्कूलों में कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली बेटियों को इस योजना का लाभ मिलता है। इस योजना के सफल क्रियान्वयन से बेटियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव हो रहा है। इसी अनुक्रम में शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने सारंगढ़ विकासखंड के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेधरा में बेटियों को सायकल वितरण किया। संजय पांडेय ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सायकल मिलने से अब विद्यालय आने में आ रही अड़चनें नहीं होगी। समयानुसार स्कूल आयेंगे और घर जाएंगे।इससे आप सभी अपनी पढ़ाई लिखाई पर अधिक ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। इस योजना से लाभान्वित छात्राओं में आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की भावना विकसित होगी जिससे बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा तथा शिक्षा के विविध आयामों में बेहतर उपयोगिता सिद्ध करने में कामयाबी मिलेगी। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने बेटियों को बेहतर करने को प्रेरित करते हुए कहा कि यह योजना बालिकाओं को सशक्त बनाती है तथा सामाजिक बदलाव में भागीदारी सुनिश्चित करने में मदद करती है। उन्होंने छात्राओं से चर्चा करते हुए कहा कि यह महज एक योजना नहीं है,अपितु बेटियों के लिए शिक्षा के द्वार खोलने ,उन्हें मजबूत बनाने और उनके सपनो को साकार करने का एक सशक्त माध्यम है। आज के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय,संस्था के प्राचार्य, शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे
सरस्वती सायकल योजना से बेटियों के जीवन में सकारत्मक बदलाव हो रहा है= संजय पांडेय
5


