Home रायगढ़ लिफ्ट मांगकर 95000 चुराने के आरोपी  को सारंगढ पुलिस ने किया गिरफ्तार

लिफ्ट मांगकर 95000 चुराने के आरोपी  को सारंगढ पुलिस ने किया गिरफ्तार

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

लिफ्ट मांगकर 95000 चुराने का आरोपी  गिरफ्तारसारंगढ विगत दिन सारंगढ थाना क्षेत्रान्तर्गत बंधापाली के श्याम राईस मिल के मुन्शी नरसिंग साहू से एक व्यक्ति द्वारा बंधापाली से सारंगढ आने के लिए  लिफ्ट मांगकर 95000 रू मुन्शी के बैग से निकालकर भाग जाने वाले आरोपी हरीश ध्रुव पिता खोलबहार निवासी अडरेझर थाना महामाया जिला बालोद को सारंगढ पुलिस टीम ने थाना प्रभारी कामिल हक व एएसआई सेठ ने गिरफ्तार कर लिया है तथा उक्त आरोपी पूर्व में जिला राजनादगांव के चिखली थाना में इसी प्रकार की  घटना को पूर्व में भी अंजाम दे चूका है आरोपी आदतन बताया गया है।सारंगढ विगत दिन सारंगढ थाना क्षेत्रान्तर्गत बंधापाली के श्याम राईस मिल के मुन्शी नरसिंग साहू से एक व्यक्ति द्वारा बंधापाली से सारंगढ आने के लिए  लिफ्ट मांगकर 95000 रू मुन्शी के बैग से निकालकर भाग जाने वाले आरोपी हरीश ध्रुव पिता खोलबहार निवासी अडरेझर थाना महामाया जिला बालोद को सारंगढ पुलिस टीम ने थाना प्रभारी कामिल हक व एएसआई सेठ ने गिरफ्तार कर लिया है तथा उक्त आरोपी पूर्व में जिला राजनादगांव के चिखली थाना में इसी प्रकार की  घटना को पूर्व में भी अंजाम दे चूका है आरोपी आदतन बताया गया है।

Related Articles

Leave a Comment