Home रायगढ़ सारंगढ़ कोतवाली पुलिस की जुआ पर बड़ी कार्यवाही कुल 13 जुआडियो से नगदी रकम 97,240 रू0 व 05 नग मोबाइल जप्त।

सारंगढ़ कोतवाली पुलिस की जुआ पर बड़ी कार्यवाही कुल 13 जुआडियो से नगदी रकम 97,240 रू0 व 05 नग मोबाइल जप्त।

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

▪️ सारंगढ़ कोतवाली की जुआ पर बड़ी कार्यवाही कुल 13 जुआडियो से नगदी रकम 97,240 रू0 व 05 नग मोबाइल जप्त।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री आंजनये वार्ष्णेये,अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमीषा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमति स्नेहिल साहू के द्वारा जुआ सट्टा के अपराधो पर रोकथाम हेतु लगातार निर्देशित जाने से , थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक के कुशल मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस स्टाफ के द्वारा जुआ के विरुद्ध कार्यवाही की गई।(1) अप0क्रं0- 574/2025 धारा- 3(2) छ0ग0 जुआ प्रति0 अधिनियम 2022- प्रकरण में घटना दिनांक- 28.10.2025 को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि ग्राम चंदाई अर्धनिर्मित मकान के पास कुछ जुआडीयान रूपये पैसा का दांव लगाकर 52पत्ती ताश से काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे है की सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घटना स्थल जाकर रेड़ कार्यवाही किया, जहां पर जुआडियान- (1) शैलेश यादव पिता चंद्रीका यादव सा0 बावाकुटी सारंगढ़ (2) अलताश पिता रसीद खान निवासी डीपरापारा सारंगढ़ (3) राहूल खुटें पिता दिनानाथ खुटें निवासी चंदाई थाना सारंगढ़ (4) पिताम्बर पटेल पिता नंदराम पटेल निवासी खुडुभांठा (5) आशीफ खान पिता हामित खान निवासी डीपरापारा सारंगढ़़ (6) दिलीप खुटें पिता नंदराम खुटें निवासी खुडुभांठा (7) कमलेश मनहर पिता स्व0राम गिलास मनहर निवासी झरियापारा सारंगढ़ (8) संजय जायसवाल पिता चंद्रीका जायसवाल निवासी झरियापारा सारंगढ़ (9) जीवन साहू पिता लक्ष्मी साहू निवासी भेड़वन (10) मुरलीधर खुटें पिता दयाराम खुटें निवासी डौकीजोर थाना कोसीर (11)भीष्मदेव मनहर पिता स्व0हुलास मनहर निवासी रानीसागर सारंगढ़ (12) अनुप भारद्वाज पिता धनाउ भारद्वाज निवासी चंदाई थाना सारंगढ़ को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से नगदी रकम 97240 रू0 एवं 05 नग मोबाईल जप्त कर जुआडियो को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही की गई ।

           उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, सउनि अंजान सिंह कंवर, प्रधान आरक्षक  अर्जुन पटेल आरक्षक सत्येन्द्र बंजारे, विक्रम सिंह सिदार, योगेश कुर्रे, गौरी शंकर भारद्वाज महिला आरक्षक- फुलटोरी  एवं समस्त स्टाफ द्वारा संपूर्ण कार्यवाही में प्रमुख भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Comment