पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा जिला में अवैध शराब, गांजा तस्करों, जुआ सट्टा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने हेतु लगातार कार्यवाही करने के सक्त निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे के दिशा निर्देश पुलिस अनुविभागीय अधिकारी स्नेहिल साहू सारंगढ के मार्ग दर्शन में चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विजय गोपाल के द्वारा अपने हमराह स्टॉफ प्रधान आरक्षक मिरीराम खुंटे एवं आरक्षक बिहारी लाल साहू के सहयोग से आरोपीगण रमेश कुमार साहू पिता जगदीश साहू उम्र 30 वर्ष निवासी सेमरापाली व उसके मिस्त्री जोतराम निषाद पिता भगवानों निषाद उम्र 39 वर्ष निवासी गौड़ा कनकबीरा को आज ग्राम घोराघाटी जनता ढाबा के पास 52 पांव देशी मंदिरा व 25 पांव अंग्रेजी शराब कुल 13.860 ली. की.7160 रुपए के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।