Home रायगढ़ बिहार चुनाव में जीत पर सारंगढ़ भाजपा मंडल ने मनाया जश्न

बिहार चुनाव में जीत पर सारंगढ़ भाजपा मंडल ने मनाया जश्न

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

सारंगढ़ बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम आया मतगणना के शुरुआती दौर से ही एनडीए का बढ़त दिखने लगा शाम आते आते यह तय हों गया कि भाजपा नीत एनडीए महागठबंधन का सूपड़ा साफ करते हुए तीन चौथाई से भी अधिक सीटों के साथ ऐतिहासिक जीत दर्ज की हैं तब स्थानीय भारतमाता चौक में सारंगढ़ मंडल के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता एकत्रित हुए तथा जमकर आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया मिठाईयां बांटकर जीत की बधाई दी भाजपा के इस जीत पर मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश बानी ने कहा कि बिहार की जनता ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व पर पुनः विश्वास जताते हुए एनडीए को जो ऐतिहासिक जीत दिलाई हैं गौरवान्वित करने वाली हैं बिहार के करोड़ों मतदाताओं ने विपक्षियों के जातिवाद की राजनीति और वोट चोरी जैसे झूठे आरोपों को एक सिरे से नकार दिया और यह साबित कर दिया कि देश में अब एक ही राजनीति चलेगी विकास की राजनीति राष्ट्रवाद की राजनीति, आपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला बड़ा चुनाव था जिसके परिणाम ने साबित कर दिया कि देशवासियों को मोदीजी पर भाजपा पर ही विश्वास हैं
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता जुगल केशरवानी मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश बानी जिला महामंत्री अमित तिवारी जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल जिला कोषाध्यक्ष निखिल बानी जिला मंत्री चंद्रिका सिंह एवं बैजयंती लहरें समीर ठाकुर यश कुमार यादव अजय देवांगन नयन बेहार हितेश अजगल्ले संजय सोरेन दिलीप साहू अक्षत स्वर्णकार खिलेश साहू भविष्य नामदेव अभिनव ठाकुर सहित अनेकों पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें

Related Articles

Leave a Comment