सारंगढ़ बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम आया मतगणना के शुरुआती दौर से ही एनडीए का बढ़त दिखने लगा शाम आते आते यह तय हों गया कि भाजपा नीत एनडीए महागठबंधन का सूपड़ा साफ करते हुए तीन चौथाई से भी अधिक सीटों के साथ ऐतिहासिक जीत दर्ज की हैं तब स्थानीय भारतमाता चौक में सारंगढ़ मंडल के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता एकत्रित हुए तथा जमकर आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया मिठाईयां बांटकर जीत की बधाई दी भाजपा के इस जीत पर मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश बानी ने कहा कि बिहार की जनता ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व पर पुनः विश्वास जताते हुए एनडीए को जो ऐतिहासिक जीत दिलाई हैं गौरवान्वित करने वाली हैं बिहार के करोड़ों मतदाताओं ने विपक्षियों के जातिवाद की राजनीति और वोट चोरी जैसे झूठे आरोपों को एक सिरे से नकार दिया और यह साबित कर दिया कि देश में अब एक ही राजनीति चलेगी विकास की राजनीति राष्ट्रवाद की राजनीति, आपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला बड़ा चुनाव था जिसके परिणाम ने साबित कर दिया कि देशवासियों को मोदीजी पर भाजपा पर ही विश्वास हैं
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता जुगल केशरवानी मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश बानी जिला महामंत्री अमित तिवारी जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल जिला कोषाध्यक्ष निखिल बानी जिला मंत्री चंद्रिका सिंह एवं बैजयंती लहरें समीर ठाकुर यश कुमार यादव अजय देवांगन नयन बेहार हितेश अजगल्ले संजय सोरेन दिलीप साहू अक्षत स्वर्णकार खिलेश साहू भविष्य नामदेव अभिनव ठाकुर सहित अनेकों पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें



