श्रीराम आदर्श महिला कॉलेज अमलीडीपा एनएसएस शिविर में संजय पांडेय ने किया वृक्षारोपण
एनएसएस शिविर से छात्रों में आत्मविश्वास और सेवा कार्य बड़ता है – शिक्षा शर्मा डिप्टी कलेक्टर
हरिहर जायसवाल, गोल्डी नायक आरबी तिवारी ने छात्रों के बौद्धिक कार्यक्रम की प्रशंसा की
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ के प्रकृति के गोद में बसे अमलीडीपा ग्राम जो विशालकाय जलाशय पहाड़ों और जंगलों से घीरा हुआ है, जहां श्री राम आदर्श महिला कॉलेज के द्वारा साप्ताहिक एनएसएस शिवीर आयोजित किया गया। उक्त तस्वीर में बौद्धिक परिचर्चा के बीच जिला पंचायत के अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय (संचालक अशोक पब्लिक स्कूल) शिक्षा शर्मा (डिप्टी कलेक्टर), डॉ हरिहर जायसवाल क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य, गोल्डी नायक संपादक, डॉ आर बी तिवारी, लोचन चौहान सरपंच प्रतिनिधि, विशेष रूप से शामिल हुए। आगंतुक अतिथियों का छात्राओं और ग्रामीणों ने अभिवादन करते हुए मां सरस्वती वंदना के साथ छत्तीसगढ़ महतारी माता सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा में दीप प्रज्जवलित अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
संस्था के प्रभारी प्राचार्य एवं शिक्षक गण तथा एनएसएस के छात्रों ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय अभिवादन किया।
मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय जो निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में जुड़कर कार्य करते रहे उन्होंने उपस्थित जनों का अभिवादन करते हुए कहा राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर छात्रों को अनुशासित रूप से सामुदायिक कार्य करने की दिशा में आगे बढ़ता है। शिविर के माध्यम से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। 7 दिन तक छात्र अपने घर परिवार वालों को छोड़कर शिविर में रहते हैं लोगों के बीच उन्हें जागरुक करते हैं। विविध कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं जिससे आपका मनोबल बढ़ता है। आप हर जगह निर्णय लेने की क्षमता में आगे रहेंगे। आप छात्र हमारे कल के भविष्य हैं आपको अनुशासित रहकर सीखना है और इस सेवा कार्य को जन-जन तक पहुंचाना है। आप सब ने हमारा इतना सम्मान किया हम गदगद हो गए। आप अपने लक्ष्य को टारगेट करें और उसे प्राप्त करें मेहनत से पीछे कभी मत हटना हम सभी की शुभकामनाएं आपके साथ हैं और महाविद्यालय परिवार सभी शिक्षक गण और ग्रामीण जन आप सब के सहयोग से यह शिविर सफलता की दिशा में है। आप सभी को बधाई।
डिप्टी कलेक्टर शिक्षा शर्मा ने कहा कि आप छात्राएं जो शिविर में शामिल हुई है वह अनुशासित रूप से सामुदायिक सेवा जो स्वास्थ्य पर्यावरण शिक्षा जैसे क्षेत्रों से जुड़ी है ग्रामीण तक उसे पहुंचाएं, जन जागरूकता लाएं राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्र निरंतर अनुशासित होते हैं उनमें सीखने और दूसरों के प्रति सेवा भाव साफ नजर आता है। आप सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की हम सभी कामना करते हैं। आपसे समाज और हमारे देश को बहुत आशाएं हैं आप अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक बने, शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी मेहनत करें बड़े पद में पहुंचकर समाज के विकास में सहायक बने।
मंच को उद्बोधित करते हुए गोल्डी नायक संपादक ने कहा कि सारंगढ़ अंचल में श्रीराम आदर्श महिला कॉलेज की ठाकुर दंपति ने प्रथम नींव रखी, जहां हमारे छात्राओं को महाविद्यालय स्तर में महिला कॉलेज के रूप में शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिला। शिविर का उद्देश्य आप सभी छात्राओं के बीच सामुदायिक कार्यों का निर्वाहन करना आपको अनुशासित रूप से कार्य करने की शिक्षा देना और समाज में जन जागरूकता फैलाना है।
जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर हरिद्वार जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना जो 24 सितंबर 1969 को लागू की गई जिसमें उड़ीसा के कोणार्क मंदिर के चक्र के निशान के साथ लाल और नीले रंग का रंग हमें निरंतर कार्य करने और परिवर्तन शीलता व गतिशीलता का संदेश देता है। चयनित छात्रों को इंदिरा गांधी अवार्ड से सम्मानित भी किया जाता है और शिविर के माध्यम से जो मूल वचन है “मैं” नहीं “आप” इस पर सभी को कार्य करना है।
डॉ आर बी तिवारी ने कहा कि सामुदायिक कार्यों को आगे बढ़ाना बौद्धिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक करना है। छात्रों को अगर आगे बढ़ना है तो आपको कड़ी मेहनत करनी होगी और अपने लक्ष्य को प्राप्त करना होगा उसके लिए त्याग और मेहनत दोनों जरूरी है।
सरपंच प्रतिनिधि लाल चौहान ने सभी का अभिवादन करते हुए उक्त शिविर को सफल बनाने में हर संभव सहयोग करने की बात कही। कृपा पटेल ने सभी आगंतुकों का अभिवादन किया और छात्रों को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के दरमियान जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे एवं अतिथियों ने एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया तो वहीं महाविद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों को साल और श्रीफल से सम्मानित किया।
उक्त अवसर पर महाविद्यालय परिवार से धनेश्वरी पटेल प्रभा सिंह कमलकांत यादव संजय चंद्रा मीना महंत प्रिया मैम आकाश सर भंजन सर निराला सर नमिता मैम रश्मि पटेल भारती यादव कमलेश अमित सर संचालक रमेश ठाकुर सर, अनीता ठाकुर के साथ ग्रामीण पंच गण और ग्रामीण जल बड़ी संख्या में शामिल रहे।


