Home रायगढ़ दस वर्षा से फरार आरोपी को सांरगढ पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

दस वर्षा से फरार आरोपी को सांरगढ पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment
                     पुलिस अधीक्षक  अंजनेय वाष्र्नेय अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमीशा पाण्डेय एवं एसडीओपी स्नेहिल साहू के कुशल मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामिल हक के द्वारा अपराध क्रमांक- 58/2014 के वारंटी नीरज कुमार पिता तेज नारायण राॅय उम्र 19 वर्ष सा0 चरपोखली सिविल एवं राजस्व जिला भोजपुर आरा (बिहार) जो 10 वर्षो से फरार था, मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर पतासाजी हेतु प्र0आर0-19 धनेश्वर उरांव, आर0क्रं0-134 पुरूषोत्तम राठौर, की टीम बनाकर दीगर राज्य चरपोखली जिला भोजपुर आरा (बिहार) भेजा गया था, जिसे गिरफतार कर थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ लाकर माननीय अपर सत्र न्यायाधीश महोदय, सारंगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ छ0ग0 के समक्ष पेश किया गया। उक्त प्रकरण के वारंटी 10 वर्षो से पुराना है, जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ने में कामयाबी मिली है। स्थाई/गिरफ्तारी वारंट की पतासाजी की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Comment