सारंगढ आज सावन के अंतिम सोमवार के पावन अवसर पर सांरगढ के पुराना थाना परिसर में युवा आयोग के पूर्व सदस्य समीर सिंह ठाकुर ने दो दस कली वाले अद्भुत बेल वृक्षों का चारों ओर से लोहे व जालियों से घीरी हुई क्यारियों में पौधारोपण किया कार्यक्रम में एसडीओपी स्नेहिल साहू प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक थवाईत , वरिष्ठ पत्रकार गोविंद बरेठ , संगीत सिंह ठाकुर , सचिन सिंह ठाकुर , आर्यमन सिंह ठाकुर , अविरल सिंह ठाकुर , प्रियव्रत स्वर्णकार , अमन यादव , दीपक इजरादार , त्रिलोकी गिरी , लाल कृष्ण निषाद , शुभम जायसवाल , गोलू गुप्ता , मिनी मेहर , रोशन देवांगन , प्रवीन यादव , दीपक गिरी इत्यादि उपस्थित रहे।