जिले में 7 अगस्त को कांग्रेस करेगी बिजली कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन

सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ भाजपा सरकार द्वारा बिजली बिल को बढ़ाना और बिजली बिल हाफ योजना को लगभग बंद करना आम जनता पर एक बहुत बड़ा कुठाराघात है। साय सरकार के इस फैसले के बाद सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ताराचंद देवांगन जी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार ने कांग्रेस सरकार में लागू की गई बिजली बिल हाफ योजना को अब समाप्त कर दिया है। एक अगस्त से यह योजना बंद कर दी गई है, जिससे प्रदेश के आमजनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ना लाजमी है। भाजपा सरकार ने डेढ़ साल में बिजली की दरों में बिजली के बिल में वृद्धि की है और अब पूर्व कांग्रेस सरकार की बिजली बिल हाफ योजना को बंद कर दिया है।
बिजली बिल हाफ योजना के तहत पूर्व में 400 यूनिट तक की खपत पर बिल आधा हो जाता था जिससे छत्तीसगढ़ के आम उपभोक्ताओं को बहुत राहत मिलती थी। कांग्रेस शासन में कोई शर्त नही था लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार द्वारा पूर्व की योजना को घटाकर 100 यूनिट कर दी गई है और नई शर्त रख दी है कि 100 यूनिट से ज्यादा खपत होने पर किसी भी प्रकार की छूट का लाभ नही दिया जाएगा। जो सरकार की जनविरोधी नीति को दर्शाता है। इसके साथ ही कई उपभोक्ताओं के बिजली बिल निरंतर बिल अदा करने के बाद भी 10 हजार से 16 हजार तक बढ़कर आ रहे हैं जिसे सुधारा भी नहीं जा रहा है। गरीब उपभोक्ता आज दर-दर भटकने को मजबूर है। जल जंगल जमीन पानी सभी हमारा फिर भी बिजली महंगी। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ताराचंद देवांगन ने कहा कि जनता की मांग को सड़क से सदन तक पहुंचाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी जिले के समस्त संगठन पदाधिकारी आगामी 7 अगस्त को बिजली कार्यालय पहुंच बड़े आंदोलन के माध्यम से इस बहरी सरकार का ध्यान आकर्षण करेगी।