साहू समाज ने मनाया भक्त माता कर्मा जयंतीसारंगढ आज सुबह जिले के साहू समाज ने रानीसागर स्थित साहू भवन में महान जगन्नाथ श्रीकृष्ण भक्त माता कर्मा की जयंती मनाया जहां भगवान श्रीकृष्ण व मां कर्मा के संयुक्त चित्र की पुष्पाहार व दी प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना किया गया ।इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के पूर्व सदस्य पुरूषोत्तम साहू ने कहा कि माता कर्मा महान कृष्ण भक्त थीं और जो खिचड़ी बनाकर वो भगवान श्रीकृष्ण को खिलाती थीं वही खिचडी आज यहां भी भक्तों को बांटी जा रही है तथा विगत शासनकाल से साहू समाज व माता के सम्मान में भक्त कर्मा जयंती पर अवकाश घोषित किया गया था जो इस बार भी जारी है ।इस दौरान एनडी साहू, के के साहू ,अनिल साहू ,डा. डीडी साहू,सुरेश साहू ,शिव चरण साहू सहित समाज के अन्य प्रबुद्धजन व अन्य समाज से संजय दुबे दीपक थवाईत गोविंद बरेठ कमलेश चौहान सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही ँसारंगढ आज सुबह जिले के साहू समाज ने रानीसागर स्थित साहू भवन में महान जगन्नाथ श्रीकृष्ण भक्त माता कर्मा की जयंती मनाया जहां भगवान श्रीकृष्ण व मां कर्मा के संयुक्त चित्र की पुष्पाहार व दी प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना किया गया ।इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के पूर्व सदस्य पुरूषोत्तम साहू ने कहा कि माता कर्मा महान कृष्ण भक्त थीं और जो खिचड़ी बनाकर वो भगवान श्रीकृष्ण को खिलाती थीं वही खिचडी आज यहां भी भक्तों को बांटी जा रही है तथा विगत शासनकाल से साहू समाज व माता के सम्मान में भक्त कर्मा जयंती पर अवकाश घोषित किया गया था जो इस बार भी जारी है ।इस दौरान एनडी साहू, के के साहू,रामगोपाल साहू ,अनिल साहू ,डा. डीडी साहू,सुरेश साहू ,शिव चरण साहू सहित समाज के अन्य प्रबुद्धजन व अन्य समाज से संजय दुबे दीपक थवाईत गोविंद बरेठ कमलेश चौहान सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही ँ
