सारंगढ़=समाज और राष्ट्र का चतुर्दिक विकास सामाजिक समरसता और एकता से ही संभव है।जब तक समाज में भेदभाव और छुआछूत जैसे सामाजिक बुराई व्याप्त रहेगी विकास की कल्पना को साकार नहीं किया जा सकता। संविधान ने सभी नागरिकों को समान अधिकार दिया है ।सबके साथ सबका विकास और सबका विश्वाश आज के इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। उक्त उदगार जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने बरमकेला विकासखंड के वनांचल ग्राम पंचायत पड़कीडपा में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा आयोजित सामाजिक समरसता और सद्भावना शिविर में संबोधित करते हुए बोल रहे थे।जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर और गुरु घासीदास जी ने सामाजिक समरसता और एकता सद्भावना का संदेश दिया है। हम सबको संविधान में उल्लेखित मूल भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।उन्होंने कहा कि सरकार समाज के शोषित,वंचित पिछड़े वर्गों के लोगों के समग्र विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित कर रही हैं।इन योजनाओं का लाभ हमें लेना है और विकास की मुख्यधारा से जुड़ना है।जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने कहा कि समाज में सामाजिक समरसता और सद्भावना बनी रहे इसके लिए हम सबको प्रयास करना चाहिए। गुरु घासीदास बाबा और बाबा साहब अंबेडकर जी के बताए मार्गों पर चलकर सबके साथ सबका विकास करना है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन नियमित अंतराल में होते रहना चाहिए और सरकार के योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को दिलाने हरसंभव प्रयास करना चाहिए।



