Home रायगढ़ जर्जर सडकों से परेशान सागरपाली के नागरिक,राकेश सोनी की रिपोर्ट

जर्जर सडकों से परेशान सागरपाली के नागरिक,राकेश सोनी की रिपोर्ट

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

सरायपाली बसना से ग्राम सागरपाली से सरसींवा तक की सडकों पर गढ्ढे ही गढ्ढे हो गए जिससे इस मार्ग पर वाहनों की बात तो छोडिए पैदल चलना भी दूभर हो गया है क्योंकि इस मार्ग पर वाहनों के चलने से धूल का गुबार सा उडता है जिससे मार्ग भी नजर नहीं आता और आसपास के नागरिक भी धूल के गुबार में सने जा रहे हैं।नागरिकों ने सम्बंधितों से शीघ्र ही उक्त मार्ग को बनाने की मांग किया है।

Related Articles

Leave a Comment