Home रायगढ़ #Raigarhहरियाली अमावस्या पर श्री शनिदेव मंदिर में श्री शनिदेव रूद्राभिषेक महोत्सव, जानिए कैसे बनें पुण्य के भागी?

#Raigarhहरियाली अमावस्या पर श्री शनिदेव मंदिर में श्री शनिदेव रूद्राभिषेक महोत्सव, जानिए कैसे बनें पुण्य के भागी?

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

रायगढ़। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रायगढ़ स्थित रियासत कालीन सिद्ध शक्तिपीठ श्री शनिदेव मंदिर में हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर श्री शनिदेव रूद्राभिषेक महोत्सव का आयोजन किया गया है। आगामी 3अगस्त से 7अगस्त तक आयोजित श्री शनिदेव रूद्राभिषेक महोत्सव में प्रथम दिन 3अगस्त को दोपहर 2 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। साथ ही रात्रि 8बजे अखण्ड ज्योति प्रज्ज्वलित की जाएगी।

प्रमुख आचार्य अभिषेक कुमार शर्मा ने बताया कि 4अगस्त को गुरुचरण पादुका पूजन, रूद्राभिषेक पूजन एवं मंत्र जाप होगा। इसी क्रम में 5अगस्त को रूद्राभिषेक पूजन एवं मंत्र जाप कार्यक्रम होंगे। इसी तरह 6अगस्त को प्रातः 8 बजे से 11.30 बजे तक हवन का कार्यक्रम निर्धारित है। इसके उपरांत 11.30 बजे से 12बजे तक पूर्णाहुति होगी। इसी क्रम में 12बजे से 3 बजे तक महाप्रसाद भंडारा होगा। साथ ही 7अगस्त को प्रातः 7बजे विसर्जन निर्धारित है। श्री शनिदेव रूद्राभिषेक ( सरसों तेल द्वारा ) एवं अखण्ड ज्योति प्रज्ज्वलित कराना चाहते हैं,वे अपना स्थान सुरक्षित कर पुन्य के भागी बने।

Related Articles

Leave a Comment