रायगढ़। छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नगरी कहे जाने वाले रायगढ़ का सर्वांगीण विकास शुरू हो चुका है. रायगढ़ विधायक और मंत्री ओपी चौधरी को शहर की इस बहुप्रतीक्षित विकास को आगे बढ़ाने का श्रेय जाता है। बता दें 2 जून को ओपी चौधरी का जन्मदिन है ,इसी तारतम्य में 2 जून को मंदिर समिति द्वारा सामूहिक सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है।
बताया जाता है कि ओपी चौधरी ने गज़मर पहाड़ी पर स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ इसकी शुरुआत की थी. चौधरी ने गज़मार पहाड़ी पर स्थित इस मंदिर में दर्शन के बाद कहा था भगवान हनुमान जी के आशीर्वाद से रायगढ़ के विकास और इसकी तस्वीर बदलने का काम मुझे करना है. जिसकी शुरुआत 1980 में स्थापित इस गज़मार पहाड़ी में निर्मित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार से किया जाएगा. लोकसभा और नगरीय निकाय चुनाव के बाद नगर निगम ने शहर के विकास के लिए एमआईसी की बैठक किया था।

जिसमें सड़कों के निर्माण के साथ साथ पहाड़ मंदिर और बाल समुन्द के सौंदर्य करण के लिए 36 लाख रुपए स्वीकृत किया गया है. इस घोषणा के बाद लंबे समय से हनुमान मंदिर के पुनः निर्माण एवं रख रखाव के लिए संघर्षरत भक्तों में खुशी की लहर देखने को मिली. पुजारी दादू महाराज ने बताया कि पहाड़ मंदिर समिति के तरफ से लंबे समय से पहाड़ के ऊपर 500 सीढ़ियों से चढ़कर पहुंचने वाले इस मंदिर को संरक्षित करने के लिए विधायकों और निगम कमिश्नर को पत्र लिखा गया था. लेकिन बीते 7-8 सालों से सभी ने मंदिर के संरक्षण और जीर्णोद्धार की ओर ध्यान नहीं दिया गया. यहां तक कि मंदिर में पानी तक की व्यवस्था का अभाव था. समिति के सदस्य विपिन मोदी ने बताया कि हर परिस्थिति में समिति के सदस्यों ने हार नहीं माना और लोकल पार्षदों और हनुमान भक्तों की मदद से सीढ़ियों में रेलिंग के पानी पहुंचने मोटर पंप आदि की व्यवस्था किया गया. जिसके बाद भी हनुमान भक्तों की मांग थी कि मंदिर तक पहुंचने सड़क का निर्माण या रोप वे की व्यवस्था किया जा सकता है. वहीं इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर शहर वासियों को सौगात देने मांग भी की जा रही थी. इसे रायगढ़ विधायक बनने के बाद ओपी चौधरी ने अपनी प्राथमिकता में रखा था. मंदिर के पुजारी दादू महाराज ने बताया कि मंत्री बनने के बाद लगभग 500 सीढ़ियां चढ़ कर मंदिर में भगवान हनुमान के दर्शन करने पहुंचे थे. उसी समय ओपी ने मंदिर की पुरानी दीवारों में क्रैक और छत की दयनीय स्थिति देख कर इसके जीर्णोद्धार का वादा किया था

निगम की एमआईसी में जब इसके जीर्णोद्धार के लिए 36 लाख 47 हजार की मंजूरी मिलने के बाद ओपी का वादा भी पूरा हुआ. इसी उपलक्ष्य में आगामी 2 जून को गजमार पहाड़ी स्थित मंदिर में सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा. इसका आयोजन संकटमोचन बजरंग माली सेवा समिति द्वारा किया जाएगा. जिसमें रायगढ़ के निरंतर विकास और पहाड़ मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए ओपी चौधरी के दीर्घायु होने के साथ साथ शहर वासियों के सर्वांगीण विकास के लिए हवन भी किया जाएगा. समिति ने यह आयोजन 2 जून को शाम 6 बजे पहाड़ मंदिर में रखा गया है. जिसमें शहर वासियों से अधिक संख्या में आकर सुंदरकांड पाठ में सहभागी बनने का आग्रह भी किया गया है.