Home रायगढ़ Raigarh News : कांग्रेस के पंकज पटेल को मिल रहा भारी जन समर्थन, निगम के 43 नंबर वार्ड में विकास के द्वार खोलेंगे पंकज!

Raigarh News : कांग्रेस के पंकज पटेल को मिल रहा भारी जन समर्थन, निगम के 43 नंबर वार्ड में विकास के द्वार खोलेंगे पंकज!

by P. R. Rajak
0 comment

Raigarh News: रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में चुनावी शोर थम गया है, अब प्रत्याशियों के चुनावी मैदान में किए गये प्रदर्शन और आम जनता से जुड़ाव को परखने की बारी है।चंद घंटे बाद वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नगर निगम क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र कहे जाने वाले गोरखा, सरायपाली और बरमुड़ा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 43 में कांग्रेस के युवा प्रत्याशी पंकज पटेल चुनाव मैदान में है। पंकज के डोर टू डोर किए गए जनसंपर्क और वार्ड वासियों से सीधा संवाद का उन्हें भरपूर समर्थन मिलता दिख रहा है ।

बताया जाता है कि पूर्व में पंकज पटेल इस वार्ड से पार्षद रह चुके हैं और अपने पार्षदी कार्यकाल में स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार और श्रमिक सुरक्षा सहित सड़क हादसों को लेकर कई बार आंदोलन कर मुखर रहे हैं। ऐसे में क्षेत्र की जनता पंकज पटेल के सक्रियता और कार्यशैली को भली भांति जानती और समझती है। साथ ही पंकज पर उन्हें विश्वास भी है। इस बार के चुनावी जनसंपर्क के दौरान जिस तरह से पंकज पटेल के समर्थन में वार्ड के लोग एकजुट नजर आ रहे हैं इससे कहा जा रहा है कि इस बार के चुनाव में पंकज पटेल विरोधियों के लिए मात दे सकते हैं ।

पंकज पटेल का कहना है कि यदि वे निर्वाचित होते हैं तो अपने क्षेत्र और अपने वार्ड के विकास के लिए पूरी शिद्दत के साथ मेहनत करेंगे। अमृत मिशन के तहत लगे अव्यवस्थित पाइपलाइन को सुधारेंगे, खेल मैदान का निर्माण तालाबों का संवर्धनऔर टूटी-फूटी नालियों तथा सड़क मरम्मत के साथ सामुदायिक भवन का निर्माण करने में प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वार्ड के लोगों का पूरा समर्थन उनके साथ है । गोरखा, सरायपाली और बरमुड़ा के विकास को लेकर लोगों का उन पर विश्वास है और वे क्षेत्र की जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे।

Related Articles

Leave a Comment