Raigarh News: नगरीय निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद भाजपा रायगढ़ जिले में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में जबरदस्त प्रदर्शन कर रह सिरमौर बन गई है। दो चरणों के चुनाव में भाजपा जिला पंचायत की 13 सीट में से 11 सीट में जीत दर्ज कर कांग्रेस से बढ़त बनाने में कामयाब हुई थी, अब अंतिम चरण के चुनाव में पांचों सीट पर भाजपा समर्थित सदस्यों की जीत से भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ जिला पंचायत पर कब्जा जमाने में सफल हो गई। जिससे जिला पंचायत में भाजपा ने सरकार बनने का रास्ता पूरी तरह से तैयार कर लिया है।
त्रिस्तरीय पंचायत के अंतिम चरण के चुनाव में रविवार को हुए मतदान और सामने आए परिणाम से भाजपा का जिला पंचायत पर कब्जा हो गया है। अंतिम चरण के चुनाव में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए घरघोड़ा, तमनार और लैलूंगा ब्लाक की पांच सीटों पर जीत दर्ज कर लिया। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 पर भाजपा समर्थित मुरली राठिया विजयी हुए। क्षेत्र क्रमांक 11 में रमेश बेहरा, क्षेत्र क्रमांक 12 से बंशी पटेल, क्षेत्र क्रमांक 13 से शांता रवि भगत और क्षेत्र क्रमांक 14 से भी भाजपा समर्थित दीपक सिदार ने जीत दर्ज की। जिससे जिला पंचायत में भाजपा समर्थित सदस्यों की संख्या 16 हो गई है। जबकि कांग्रेस अंतिम चरण के चुनाव में अपना खाता भी नहीं खोल पाई। इसतरह जिला पंचायत की 18 सीट में से सिर्फ 2 सीट पर ही कांग्रेस समर्थित सदस्य चुनाव जीतने में सफल हो सके।
उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते में हुए जिला पंचायत की 6 सीट में से 5 पर जीत का परचम लहराया। खास बात यह रही कि रायगढ़ जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 1 से जहां भाजपा नेत्री सुषमा खलखो निर्विरोध निर्वाचित हुईं। वहीं प्रथम चुनाव के मतदान में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने 4 सीट पर कब्जा कर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को करारी शिकस्त दी। मात्र एक सीट पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी मुस्कान चौहान चुनाव पाईं। जबकि क्षेत्र क्रमांक 2 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी गोपाल अग्रवाल, क्षेत्र क्रमांक 4 से लक्ष्मी जीवन पटेल, क्षेत्र क्रमांक 5 से ब्रजेश गुप्ता और क्षेत्र क्रमांक 6 से भाग्यवती डोल नायक चुनाव जीतने में कामयाब रहे। इस तरह जिला पंचायत के प्रथम चरण चुनाव में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन कर कांग्रेस को बड़ा झटका दिया।
इसी क्रम में द्वितीय चरण के जिला पंचायत चुनाव में धरमजयगढ़ ब्लाक की चार जिला पंचायत सीट तीन पर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। जबकि इस क्षेत्र की सिर्फ एक सीट पर ही कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को जीत मिल पाई। इस क्षेत्र की भाजपा समर्थित प्रत्याशी रजनी राठिया, भाजपा समर्थित प्रत्याशी पूर्णिमा लाल सिंह के अलावा भाजपा समर्थित पुनेश्वर प्रसाद राठिया ने जीत का परचम लहरा कर कांग्रेस को करारी शिकस्त दी।
हालांकि जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 17 से कांग्रेस समर्थित चंद्रसेनी राठिया चुनाव जीतने में कामयाब रहीं। इधर खरसिया विकासखंड में भाजपा ने जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को खाता खोलने का मौका नहीं दिया। क्षेत्र की सभी तीन सीटों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी चुनाव जीतने में सफल हो गए। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 से भाजपा समर्थित शिखा गबेल, क्षेत्र क्रमांक 8 से भाजपा समर्थित बलदेव कुर्रे और क्षेत्र क्रमांक 9 से भाजपा समर्थित सतबाई पटेल ने शानदार जीत दर्ज की। इसतरह जिला पंचायत के दूसरे चरण के चुनाव में भाजपा समर्थितों शानदार बढ़त बनाते हुए जिला पंचायत सदस्य के 13सीट में से 11 सीट पर कब्जा कर लिया, जबकि कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी 2 सीट पर ही सिमट कर रह गए।
बताया जाता है कि तीन चरण में हुए चुनाव में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस का किला ध्वस्त कर दिया।और जिला पंचायत में भाजपा का परचम का डंका बजा दिया।


