सारंगढ़ के खाद एवं औषधि विभाग की छापेमारी। दो दुकानों से लिया गया सैंपल।
सारंगढ़ आज दोपहर खाद्य विभाग ने नगर के प्रतिष्ठान पटेल सुपर बाजार में जांच कर कई कंपनी के सैंपल लिए खाद्य सामग्री कई के उत्पादन तो कई समाप्ति के नहीं लिखने के सामग्री का लिया गया सैंपल। साबूदाना,सिंघाड़ा पावडर,अनिक घी कई सामग्री के लिए जांच हेतु फोरेंसिक लैब भेजा गया वहीं नगर के देंगनापाली में साहू किराना दुकान से इलायची,सूजी इत्यादि के सैंपल भी लिए गए।