6
रायगढ़। छग भारतीय जनता पार्टी ने कल शाम प्रदेश के सभी जिलो के संगठन प्रभारी सहप्रभारी की नियुक्ति कर दी। प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव ने अपनी नई टीम मे जांजगीर भाजपा के वरिष्ठ व तेज तर्रार माने जाने वाले नेता प्रशांत सिंह को प्रदेश महत्वपूर्ण और प्रदेश के कद्दावर मंत्री ओपी चैधरी के गृह जिला रायगढ़ मे भाजपा का संगठन प्रभारी बनाकर महत्वपूर्ण जवाबदारी सौंपी है।
प्रशांत सिंह की छवि प्रारम्भ से ही संगठनिक कार्यकर्ता के रूप में रही है. वे भाजपा संगठन मे विगत बीस वर्षो से प्रदेश व जिले के विभिन्न दायित्वो का निर्वहन कर चुके है. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करीब तीन दशक पहले अखिल भारतीय विधार्थी परिषद से की थी।


