Home रायगढ़ उड़ीसा से छत्तीसगढ़ लाए जा रहे 60 कट्टा अवैध धान सहित पिकअप जब्त, पुसौर पुलिस की सख्त कार्रवाई

उड़ीसा से छत्तीसगढ़ लाए जा रहे 60 कट्टा अवैध धान सहित पिकअप जब्त, पुसौर पुलिस की सख्त कार्रवाई

by P. R. Rajak
0 comment

रायगढ़। सीमावर्ती प्रांत उड़ीसा से अवैध धान की आवक को रोकने एवं छत्तीसगढ़ के कृषि उपज मंडियों में उसकी संभावित बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए लगातार पेट्रोलिंग, नाकेबंदी और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है। इसी क्रम में आज पुसौर पुलिस ने उड़ीसा बॉर्डर के ग्राम त्रिभौना में चेकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन से 60 कट्टा धान जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार वाहन चालक आनंद सा पिता ईश्वर सा उम्र 56 वर्ष निवासी सेमरलिया, थाना कोडकेला, जिला झारसुगुड़ा (उड़ीसा) से पूछताछ में वह धान को उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की किसी उपज मंडी,संग्रहण केंद्र में बिक्री के उद्देश्य से लाना पाया गया, लेकिन नोटिस दिए जाने पर वह इसके संबंध में कोई वैध दस्तावेज या उत्तर प्रस्तुत नहीं कर सका। मामले में पुसौर पुलिस द्वारा धारा 106 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई करते हुए वाहन को थाने लाया गया तथा संबंधित मंडी निरीक्षक को सूचना दे दी गई है। कार्रवाई में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रामकिंकर यादव, उप निरीक्षक कुंदन लाल गौर एवं हमराह स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
–समाचार
छोटा हाथी और हाइवा की टक्कर में 2 की मौत, दो घायल
सारंगढ़-बिलाईगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से इस वक्त की बड़ी खबर। बिलाईगढ़ थाना अंतर्गत टुण्डरी के पुल के पास एक भीषण सडक़ हादसा हुआ है, जहां छोटा हाथी वाहन और एक हाइवा ट्रक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई।
हादसा इतना भयानक था कि छोटा हाथी वाहन में सवार दिनेश टेंट हाउस के संचालक दिनेश साहू और एक महिला कर्मी रुकमणी केवट की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही बिलाईगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और हाइवा चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने यातायात व्यवस्था को बहाल कर दिया है। इस हादसे के बाद मृतक के परिवार में शोक की लहर है। फिलहाल पुलिस हाइवा चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Related Articles

Leave a Comment