रायगढ़। जिला मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर जामगांव स्थित उद्योग एम एस पी में आज दोपहर हुई एक औद्योगिक दुर्घटना में चलते कन्वेयर बेल्ट में फंस जाने के कारण कार्यरत एक श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक श्रमिक का शव पोस्टमार्टम के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया गया है।
प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम ग्राम अमोरा जिला जांजगीर चांपा निवासी लक्ष्मण कुमार साहू आज दोपहर स्पंज आयरन सेक्शन में काम कर रहा था इस दौरान वह कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गया। बताया जाता है कि जब उसे उपचार के लिए रायगढ़ लाया जा रहा था उस दौरान उसने दम तोड़ दिया।
चक्रधर नगर पुलिस ने इस मामले में जहाँ मर्ग कायम करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए मेडिकल कॉलेज के अस्पताल भेजते हुए अपनी विवेचना शुरू कर दी हैं वहीं दूसरी तरफ औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए दुर्घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए अपनी जांच शुरू कर दी है।
प्राथमिक तौर पर दुर्घटना के पीछे उद्योग द्वारा सुरक्षा के पूरे उपाय नहीं करने की बात सामने आ रही है ,जांच के उपरांत स्थिति और भी स्पष्ट हो जाएगी।
एम एस पी प्लांट में हुए हादसे में एक श्रमिक की दर्दनाक मौत
कन्वेयर बेल्ट में फँसने के कारण गई जान
10
previous post


