Home रायगढ़ जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर *दिव्यांग बच्चों की खेल कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम व यूडीआइडी बनाने शिविर का आयोजन* *उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियो और संस्थाओ को मिला सक्षम सम्मान*

जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर *दिव्यांग बच्चों की खेल कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम व यूडीआइडी बनाने शिविर का आयोजन* *उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियो और संस्थाओ को मिला सक्षम सम्मान*

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

*जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर
*दिव्यांग बच्चों की खेल कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम व
यूडीआइडी बनाने शिविर का आयोजन*
*उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियो और संस्थाओ को मिला सक्षम सम्मान*

सारंगढ़। 03 दिसम्बर 2025 को खेल भाटा मैदान में दिव्यागंजनों के लिए जिला स्तरीय खेल कूद सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विधायक सारंगढ़ श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, विधायक बिलाईगढ श्रीमति कविता प्राण लहरे, कलेक्टर डॉक्टर संजय कन्नौजे, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री ज्योति लाल पटेल,एस डी एम डॉक्टर वर्षा बंसल, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिक्षा शर्मा, जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर हरिहर जायसवाल, श्रीमति शिवकुमारी साहू, श्रीमती लता लक्ष्मे, श्रीमती भगवंतीन कुंजराम साहू , श्रीमती शांति साहू, जनपद पंचायत सारंगढ़ की अध्यक्ष श्रीमति ममता ठाकुर , श्री भुवन मिश्रा, पार्षद श्री अमित तिवारी, भाजपा प्रदेश मंत्री श्री हरिनाथ खूंटे, श्री राम कुमार थूरिया, श्री प्रकाश अग्रवाल,वरिष्ठ पत्रकार श्री गोल्डी नायक, जिला शिक्षा अधिकारी श्री डहरिया, जिला मिशन समन्वयक श्री नरेश चौहान, समाज कल्याण अधिकारी श्री विनय तिवारी सहित विभागीय अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने वाले उत्कृष्ठ कर्मचारी, एवं दिव्यांग कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग बालक-बालिकाओं द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता में सहभागिता दी गई तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को विभिन्न सहायक उपकरण प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र UDID बनाने हेतु विशेष मेडिकल बोर्ड शिविर का आयोजन किया गया । संपूर्ण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हुआ तथा पूरे आयोजन में लगभग 350 से अधिक दिव्यांगजन और उनके परिजन सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में आशा निकेतन वृद्धाश्रम और उम्मीद बरमकेला विशेष विद्यालय, प्रांजल स्कूल सहित अन्य संस्थाओ की सक्रिय सहभागिता रही।कार्यक्रम आयोजन की अतिथियों, जन प्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों ने प्रशंसा की है। कार्यक्रम का संचालन समाज कल्याण अधिकारी विनय तिवारी द्वारा किया गया

Related Articles

Leave a Comment