Home रायगढ़ जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के कलेक्ट्रेट सभागार में सुशासन दिवस पर सहकार से समृध्दि कार्यकम का आयोजन

जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के कलेक्ट्रेट सभागार में सुशासन दिवस पर सहकार से समृध्दि कार्यकम का आयोजन

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के कलेक्ट्रेट सभागार में सुशासन दिवस पर सहकार से समृध्दि कार्यकम का आयोजन

सहकार से समृध्धि अंतर्गत सम्पूर्ण भारत में 10000 नवगठित बहुउद्‌देशीय पैक्स, कुन्ध, मत्स्य सहकारी समितियों का शुभारंभ राष्ट्रीय स्तर पर माननीय सहकारिता मंत्री श्री अमित साह जी द्वारा डिजिटल स्तर पर पंजीवन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के तहत जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ.ग.) के कलेक्ट्रेट सभागार में (कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार) जिले में नवगठित ०० दुग्ध, 04 मत्यय सहकारी समिति के अध्यक्ष व सचिव को पंजीयन प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। साथ ही बरमकेला वि. ख. के सेवा सहकारी समिति मर्यादित कालाखूंटा प.क. 1550 के प्रभारी समिति प्रबंधक श्री चिंतामणी प्रधान द्वारा समिति में संचालित लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से जिले में सबसे अधिक राशि का ट्रांजेक्शन किये जाने के कारण श्री चिंतामणी प्रधान को उमृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में श्री व्यास नारायण साहू सहायक आयुक्त सहकारिता, श्री आर के मेहर सहकारिता विस्तार अधिकारी सारंगढ़ श्री हेमंत चन्द्राकर नोडल अधिकारी अपेक्स बैंक सारंगढ़ श्री संजय कुमार साहू अपेक्स बैंक शाखा सारंगढ़, चुन्ध समितियों के पर्ववक्षक श्री गजपती पटेल, नव गठित समितियों के अध्यक्ष व सचिव तथा जन प्रतिनिधि उपश्थित रहे।सहकार से समृध्धि अंतर्गत सम्पूर्ण भारत में 10000 नवगठित बहुउद्‌देशीय पैक्स, कुन्ध, मत्स्य सहकारी समितियों का शुभारंभ राष्ट्रीय स्तर पर माननीय सहकारिता मंत्री श्री अमित साह जी द्वारा डिजिटल स्तर पर पंजीवन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के तहत जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ.ग.) के कलेक्ट्रेट सभागार में (कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार) जिले में नवगठित ०० दुग्ध, 04 मत्यय सहकारी समिति के अध्यक्ष व सचिव को पंजीयन प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। साथ ही बरमकेला वि. ख. के सेवा सहकारी समिति मर्यादित कालाखूंटा प.क. 1550 के प्रभारी समिति प्रबंधक श्री चिंतामणी प्रधान द्वारा समिति में संचालित लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से जिले में सबसे अधिक राशि का ट्रांजेक्शन किये जाने के कारण श्री चिंतामणी प्रधान को उमृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में श्री व्यास नारायण साहू सहायक आयुक्त सहकारिता, श्री आर के मेहर सहकारिता विस्तार अधिकारी सारंगढ़ श्री हेमंत चन्द्राकर नोडल अधिकारी अपेक्स बैंक सारंगढ़ श्री संजय कुमार साहू अपेक्स बैंक शाखा सारंगढ़, चुन्ध समितियों के पर्ववक्षक श्री गजपती पटेल, नव गठित समितियों के अध्यक्ष व सचिव तथा जन प्रतिनिधि उपश्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment